ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के शामली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुरानी किसी रंजिश को लेकर शुरू हुई थी बहस, उसके बाद 8 लोगों ने की लाठी-डंडों से पिटाई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के शामली में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बस स्टैंड पर कुछ लोग उस पर टूट पड़े और तब तक पीटते रहे, जब तक उसे मरा हुआ नहीं समझ लिया. सरेआम हुई हत्या की इस वारदात से परिजनों और इलाके में कोहराम मचा हुआ है. अब तक पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना शामली जिले के बनत कस्बे की है. जहां बस स्टैंड पर युवक की कई लोगों ने सड़क पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या का कारण रंजिश को बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तारी करने की कोशिश शुरू हो चुकी है.

क्या है पूरा मामला?

इस घटना को लेकर मृतक के चाचा मोहल्ला प्रेमनगर बनत निवासी आदिल ने मुकदमा दर्ज कराया है. आदिल के अनुसार गुरुवार की शाम उसका भतीजा समीर कस्बे के बस स्टैंड पर बस से नीचे उतरा था. इस दौरान बनत कस्बे के ही आठ लोगों ने उसे पुरानी किसी रंजिश को लेकर पीटना शुरू कर दिया. हमलावरों के पास लाठी-डंडे, लोहे की रॉड थी, जिससे समीर पर हमला किया गया. युवक के चाचा का आरोप है कि हमलावर घायल को बार-बार सड़क पर पटकते रहे. इसके बाद आरोपी उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए.

कहासुनी के बाद शुरू हुई मारपीट

मृतक के चाचा आदिल ने हमलावरों पर रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है, कैमरे के सामने बोलते हुए आदिल ने बताया कि, समीर एक एजेंसी पर मिस्त्री के रूप में काम करता था. वो कल शाम घर आने के बाद दवाई लेने के लिए कस्बे के बस स्टैंड पर गया था, वहां पर उसकी आरोपियों से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आदिल ने बताया कि आरोपी युवक गुंडागर्दी करते हैं, जिनमें से दो युवक हाल ही में जेल से भी बाहर निकले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिटाई के बाद हुई मौत

बताया जा रहा है कि वारदात के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक को सीएचसी शामली लेकर पहुंचे, लेकिन वहां से उसे गंभीर हालत के चलते मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद मुजफ्फरनगर ले जाते समय रास्ते में ही घायल की मौत हो गई.

मामले में एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है.

(इनपुट- सचिन शर्मा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×