ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘गोद लेने’ वाले बयान पर PM मोदी को नोटिस,पूछा- किसने आपको गोद लिया

पीएम मोदी से यह पूछा है की वह बताएं कि उन्हें यूपी में किसने गोद लिया है? आयोग ने 7 दिन में जवाब मांगा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कृष्ण यूपी में पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई. मैं गुजरात में पैदा हुआ और यूपी ने मुझे गोद ले लिया.’ पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हरदोई में एक रैली में यह बात कही. लेकिन नरेंद्र मोदी के इस बयान से उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग काफी नाराज है. इसी नाराजगी में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पीएम मोदी को नोटिस भेज दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में किसने गोद लिया?

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस भेज कर पीएम मोदी से पूछा है की वह बताएं कि उन्हें यूपी में किसने गोद लिया है? साथ ही पीएम मोदी से इसका सर्टिफिकेट भी दिखाने को कहा है. आयोग ने 7 दिन में जवाब मांगा है.

नोटिस में यह भी लिखा है कि पीएम गोद लेने से जुड़े दस्तावेज दिखाएं. ऐसा ना करने पर पीएम मोदी को उन गरीब बच्चों से माफी मांगनी चाहिए जो अनाथ हैं. और उन बच्चों से भी माफी मांगनी चाहिए जो गोद लिए जाने की कानूनी प्रक्रिया में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य नाहिद लारी खान ने शुक्रवार को यह नोटिस जारी किया है. साथ ही आयोग ने नोटिस की एक कॉपी देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी को भी भेजी है.

अब देखना दिलचस्प यह होगा कि पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से इस मुद्दे पर किस तरह का जवाब आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×