ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: भ्रष्टाचार पर योगी के मंत्री का 'प्रवचन'- पैसा कमाओ, पर पूरा डकारना बुरी बात

झांसी में अधिकारियों को फटकार लगाते-लगाते स्वतंत्र देव सिंह ने दिया विवादित बयान

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपने बयान को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, शनिवार को झांसी के गरौठा में सिंचाई परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा, "पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं." इसके बाद से उनके इस बयान का विरोध हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निरीक्षण के दौरान कही ये बात

झांसी में निरीक्षण के दौरान नहर में गंदगी मिलने पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा, "सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब के खेत में पानी पहुंचे. पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है."

इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जब कहा कि इस संबंध में पता करते हैं तब मंत्री सिंह भड़क उठे. उन्होंने कहा, "आप क्या पता करेंगे? देखिये क्या देखना है. करोड़ों रुपये आते हैं, लेकिन नहरों की सफाई नहीं हो पाती."

योगी सरकार में जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झांसी के गरौठा में सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे.

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बयान को लेकर एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. ट्विटर पर मंत्री स्वतंत्र देव का वीडियो शेयर कर अखिलेश ने लिखा कि, "सुनिए भाजपाई मंत्री का प्रवचन, कैसे है ‘भ्रष्टाचार’, बिना कुछ काम, पूरा पैसा डकार गये ये है बुरी बात."

समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा "कमीशनबाज महाभ्रष्टाचारी बीजेपी सरकार में मंत्री खुलेआम अधिकारियों से कह रहे, पैसा कमाना बुरी बात नहीं. गरीब तक पानी पहुंचा अथवा नहीं ये देखने गए मंत्री जी को अपनी कमाई की चिंता सताने लगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×