ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार का यू-टर्न, SC की फटकार के बाद रद्द करने का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को कांवड़ यात्रा को लेकर नोटिस भेजा था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना महामारी के बीच यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को मंजूरी दी थी, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को जमकर फटकार लगाई. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है. लंबी फजीहत के बाद यूपी सरकार ने तर्क दिया है कि कांवड़ संघों के साथ बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था विचार करने का मौका

कोरोना महामारी के बीच धार्मिक आयोजनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त रुख अपनाए हुए है. यूपी सरकार ने जब कांवड़ यात्रा को मंजूरी दी थी तो इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र समेत यूपी सरकार को नोटिस जारी किया था. इसके बाद हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कांवड़ यात्रा को प्रतीकात्मक रखा जाए, क्योंकि भारत के नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन का अधिकार सर्वोपरि है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि धार्मिक भावनाओं से ज्यादा अहम जीवन का अधिकार है.

कोर्ट ने यूपी सरकार को अपने फैसले पर विचार करने के लिए एक और मौका देने की बात कही थी. साथ ही ये भी कहा था कि अगर इस पर विचार नहीं हुआ तो कोर्ट आदेश जारी करने के लिए मजबूर होगा. इसीलिए अब यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर लिए गए फैसले पर यू-टर्न लिया है.

उत्तराखंड सरकार ने रद्द की यात्रा

उत्तराखंड सरकार ने तीरथ सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया था. लेकिन तीरथ सिंह के जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया. जिसके बाद कहा गया कि वो अपने ही सीएम के फैसले को पलटकर कांवड़ यात्रा को मंजूरी दे सकते हैं. ऐसा करने के धामी ने संकेत भी दिए, उन्होंने कहा कि, भगवान नहीं चाहेंगे कि कोई मरे. लेकिन तमाम गुणा भाग करने के बाद आखिरकार यात्रा को रद्द करने का फैसला किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×