संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC सिविल सर्विसेज रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया है. UPSC ने भावी सिविल सेवक पदों की नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की है. आईआईटी बॉम्बे से पासआउट बिहार के शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने इस परीक्षा में टॉप किया है वहीं भोपाल की जागृति अवस्थी (Jagrati Awasthi) ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
सरकारी नौकरी छोड़कर की UPSC की तैयारी
जागृति अवस्थी ने मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) से 2017 में बीटेक किया है. वो भेल (BHEL) में नौकरी करती थीं , लेकिन नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी में जुट गईं.
2019 में अपना पहला अटेम्प्ट देने वाली जागृति अवस्थी ने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को चुना था. महिला वर्ग में जागृति की पहली रैंक आई है.
मीडिया से बातचीत में जागृति के पिता प्रोफेसर एसएस अवस्थी ने कहा कि, “बेटी ने दूसरी रैंक हासिल की है, यह उम्मीद नहीं थी कि इतना कर पाएगी मगर पता था कि तैयारी अच्छी की है.”
“वो जब BHEL में थी तो मुझसे कहा कि UPSC देना चाहती हूं. मैंने कहा- देख लो, अभी BHEL में भी क्लास वन सर्विस है. मैंने रात में सहमति दी और उसने सुबह रिजाइन कर दिया”जागृति के पिता प्रोफेसर एसएस अवस्थी
गौरतलब है कि जारी परिणाम में शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. सिलेक्ट गए उम्मीदवारों में बेंचमार्क दिव्यांगता वाले 25 उम्मीदवार भी शामिल हैं (07 आर्थोपेडिक रूप से दिव्यांग, 04 नेत्रहीन, 10 बधिर और 04 बहु दिव्यांग).
जागृति अवस्थी के बाद अंकिता जैन, यश जालुका और ममता यादव क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. चुने गए कुल उम्मीदवारों में से 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)