UPSC 2015 की टॉपर टीना डाबी ने अब IAS की दो साल की ट्रेनिंग में भी गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद टीना ने ट्विटर पर दी है. आपको याद होगा कि जब टीना का UPSC रिजल्ट आया था तो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं हो सकी.
उन्हें ‘दलित’ होने की वजह से आरक्षण को लेकर ट्रोल किया गया था. अब टीना ने IAS की ट्रेनिंग में भी टॉप कर ये साबित कर दिया है कि प्रतिभाएं जाति, धर्म, रंग की मोहताज नहीं होती हैं.
दिल्ली की रहने वाली हैं टीना डाबी
टीना दिल्ली की रहने वाली हैं और इसी साल उन्होंने कश्मीर के रहने वाले अतहर आमिर-उल-शफी से शादी की है. UPSC 2015 की परीक्षा में अतहर ने दूसरा स्थान हासिल किया था. दोनों को पहली ही नजर में एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों दिल्ली में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग कार्यालय में साल 2016 में मिले थे.
दो अलग अलग धर्मो से ताल्लुक रखने के कारण दोनों को ही आलोचना का शिकार होना पड़ा था. सोशल मीडिया पर दोनों के खिलाफ जमकर पोस्ट भी वायरल किए गए.
शफी ने अपने गृह राज्य काडर को चुनने का फैसला किया था, तो वहीं डाबी ने हरियाणा को चुना था. दोनों को राजस्थान का काडर मिला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)