ADVERTISEMENTREMOVE AD

लद्दाख में फंसी अमेरिकी महिला को इंडियन एयरफोर्स ने बचाया

अमेरिका ने रक्षा मंत्रालय से मांगी थी मदद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्रेकिंग के दौरान घायल होने की वजह से करीब तीन हफ्तों तक लद्दाख के झिंगचान इलाके में फंसी रही अमेरिकी महिला को भारतीय वायु सेना ने बचा लिया.

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी महिला मारग्रेट एलेन स्टोन ने लद्दाख क्षेत्र में ट्रैकिंग की शुरुआत की थी और छह सितंबर से लेह से 75 किलोमीटर दूर झिंगचान इलाके में फंसी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका ने रक्षा मंत्रालय से की थी मदद की अपील

अमेरिका एंबेसी ने रक्षा मंत्रालय को जानकारी देकर इंडियन एयरफोर्स से मदद की मांग की और बताया कि स्टोन लेह में फंसी हुई हैं. इस मामले को लेकर जारी बयान में कहा गया है कि स्टोन 6 सिंतबर को लेह से लद्दाख के झिंगचान क्षेत्र में ट्रैकिंग के लिए निकली थीं. उन्होंने किसी की भी मदद नहीं ली थी. ट्रैकिंग के दौरान स्टोन को गहरी चोटें आईं और 20 दिनों तक मेडिकल सहायता नहीं मिलने की वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वायु सेना के जवानों को स्टोन गंभीर हालत में मिलीं.

प्रशासन की मदद से स्टोन का पता लगाया गया और वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों की मदद से घाटी में उन्हें देखा जा सका. बाद में उन्हें वहां से निकालकर मंगलवार को लेह अस्पताल पहुंचाया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×