ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेटः US ने अफगान पर गिराया बम, जवान से बदसलूकी पर गंभीर गुस्सा

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें फटाफट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. निशाने पर IS: US का अफगान पर हमला, ट्रंप ने कहा-सेना पर गर्व है

अमेरिकी सेना ने गुरुवार को अफगानिस्तान में अपना सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराया. उसके निशाने पर नानगरहार प्रांत के अचिंन जिले में स्थित आईएस की सुरगें थीं. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने यह जानकारी दी. यह पहला मौका है जब अमेरिका ने इस बम का इस्तेमाल किया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में बम गिराए जाने की अनुमति दी थी. उन्होंने इस ऑपरेशन को सफल करार दिया. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, यह वास्तव में एक सफल अभियान रहा. हमें हमारी सेना पर गर्व है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. IPL 10: कोलकाता ने पंजाब को जीत की हैट्रिक से रोका

उमेश यादव (33/4) की धारदार गेंदबाजी के बाद कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 72) की अर्धशतकीय पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को आईपीएल में KXIP को आठ विकेट से हरा दिया. यह पंजाब की इस सीरीज की पहली हार है. पंजाब ने कोलकाता के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने 16.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

गंभीर ने अपनी कप्तानी पारी में 49 गेंदें खेली जिनमें 11 चौके जड़ते हुए 146.93 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. यह कोलकाता का अपने घर में इस सीरीज का पहला मैच था जिसमें उसे जीत मिली. इसी के साथ कोलकाता आठ टीमों की लिस्ट में पंजाब को बेदखल कर पहले स्थान पर आ गई है.

3. नई EVM नहीं, तो बैलट पेपर से हो निकाय चुनाव: यूपी चुनाव आयोग

यूपी में इस साल होने वाले नगर निगम चुनाव बैलेट पेपर से ही होंगे. केंद्रीय चुनाव आयोग ने नगर निगमों के चुनाव में 2006 से पहले की इन पुरानी ईवीएम को देने से इनकार कर दिया है. इसलिए अब राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के इन 14 नगर निगमों के चुनाव ईवीएम के बजाए बैलेट पेपर से करवाने की तैयारी शुरू कर दी है. आयोग के विशेष कार्य अधिकारी जे.पी.सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने तय किया है कि अब 2006 से पहले की पुरानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें किसी भी चुनाव में इस्तेमाल नहीं करेगा. चुनावों में इन पुरानी मशीनों के अक्सर खराब हो जाने की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर केन्द्रीय चुनाव आयोग अगले कुछ ही दिन में इन मशीनों का इस्तेमाल बंद करने का ऐलान करने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. मोदी आज भीम-आधार डिजिटल पेमेंट सर्विस की शुरुआत करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए भीम-आधार डिजिटल भुगतान मंच की शुरुआत करेंगे. अब भीम ऐप और आधार कार्ड के जरिए हर भारतीय अपने बॉयोमेट्रिक डाटा का इस्तेमाल कर डिजिटल भुगतान कर सकेगा.

कोई भी भारतीय बिना स्मार्टफोन, इंटनेट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के इस मंच के जरिए डिजिटल भुगतान करने में सक्षम होगा. मोदी भीम कैशबैक और रेफेरल बोनस के तौर पर दो नई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. उपचुनाव: बीजेपी ने 5 सीटें हासिल की, कांग्रेस ने 3 सीटों पर मारी बाजी

देश के 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने इस उपचुनाव में 5 सीटें हासिल की हैं. वहीं कांग्रेस 3 सीटों पर जीती है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में 1-1 सीट आई हैं. बीजेपी के लिहाज से बड़ी बात ये है कि पार्टी ने 2 सीटें दूसरी पार्टियों से छीनी हैं- दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट और राजस्थान की धौलपुर सीट.

कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में करीब 95 फीसदी वोट सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस को ही मिले हैं. वहीं दूसरे राज्यों में भी ये आंकड़ा 85 फीसदी के करीब रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. EPF पर मिलेगा 8.65 फीसदी ब्याज: दत्तात्रेय

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) के करीब चार करोड़ अंशधारकों को साल 2016-17 के लिए उनकी भविष्य निधि जमा पर 8.65 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के ट्रस्टीज की बैठक में यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि सीबीटी बैठक में 8.65 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है. हमारा मंत्रालय इस बारे में वित्त मंत्रालय से विचार विमर्श करता रहता है. 8.65 प्रतिशत का ब्याज देने के बाद हमारे पास 158 करोड़ रुपये का अधिशेष होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. होटलों में खाने की बर्बादी रोकने के लिए कानून लाने की इच्छा नहीं: पासवान

उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि सरकार होटलों और रेस्तरां में खाने की बर्बादी को रोकने के लिए कोई कानून लाने की इच्छा नहीं रखती, बल्कि वह उन्हें खुद कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

इससे पहले पासवान ने कहा था कि सरकार होटलों और रेस्तरां से कहेगी कि परोसे जाने वाले व्यंजनों की मात्रा के बारे में जानकारी दी जाए, ताकि ग्राहक सही मात्रा में इसके लिए अपना ऑर्डर दे सकें. पासवान ने कहा, 'हम इसके लिए कोई नियम बनाना नहीं चाहते और कोई परामर्श न ही कोई नया कानून बनाना चाहते हैं. हम होटलों और रेस्तरां से अपेक्षा करते हैं कि वे खाद्य पदार्थों की बर्बादी की रोकने के लिए खुद कदम उठाएं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. जम्मू-कश्मीर: CRPF जवानों की पिटाई के वीडियो पर FIR दर्ज

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर नौ अप्रैल को हुए उपचुनाव के दौरान कुछ युवकों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों की पिटाई करने वाला वीडियो सामने आने पर सुरक्षा बल की ओर से की गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

सीआरपीएफ के कार्यवाहक महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने नई दिल्ली में कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारी शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. कानून अपना काम करेगा. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला करने वाले युवकों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. बाबा भीमराव जयंती पर पीएम मोदी किया नमन

बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्म दिन 14 अप्रैल को भारत सहित पूरी दुनिया में मनाया जाता है. अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने उन्हें नमन किया है. पीएम ने ट्विटर पर लिखा, "अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर पूज्य बाबासाहेब को नमन."

अंबेडकर दुनियाभर में अपने मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माण के कारण जाने जाते हैं. इस दिन पूरी दुनिया उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए उन्हें नमन करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. CRPF जवान को थप्पड़ पर बोले गंभीर-बदले में सौ जिहादी मारो

कश्मीरी युवकों द्वारा एक सैनिक की पिटाई करते हुए वायरल हुए वीडियो पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने सोशल साइट ट्विटर पर इस घटना की कड़ी निंदा की है. गंभीर ने कहा है कि जिन्हें कश्मीर के लिए 'आजादी' चाहिए वे देश छोड़कर चले जाएं.

गौतम का गुस्सा इतने पर भी कम नहीं हुआ. उन्हें लिखा कि भारतीय जवानों को एक चांटा मारने के बदले में 100 जिहादियों का मार देना चाहिए. गंभीर ने लिखा, "भारत विरोधी लोग यह भूल गए हैं कि हमारे झंडे में केसरिया रंग गुस्से का प्रतीक भी है, सफेद रंग जिहादियों के लिए कफन और हरा रंग आतंक के खिलाफ नफरत को दर्शाता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×