ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड संकट: अमेरिका ने अपने नागरिकों से जल्द भारत छोड़ने को कहा 

भारत में अस्पतालों की स्थिति खराब होती जा रही है और ऑक्सीजन की कमी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अस्पतालों की स्थिति खराब होती जा रही है. मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है. कई देश भारत को कोविड मदद दे रहे हैं, लेकिन अभी हालात सुधरने बाकी हैं. इसी बीच अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों से जितनी जल्दी हो सके भारत छोड़ने को कह दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने लेवल 4 ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए अमेरिकी नागरिकों से 'भारत यात्रा न करने या उसे जल्दी से जल्दी छोड़ने' को कहा है. ये विदेश मंत्रालय की सबसे बड़ी एडवाइजरी होती है.

मंत्रालय ने नागरिकों को बताया है कि भारत और अमेरिका के बीच रोजाना 14 सीधी फ्लाइट्स हैं और कुछ सेवाएं यूरोप के जरिए भी है.

कई देशों ने भारत से फ्लाइट बैन की

  • भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से कई देशों ने फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है. इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर बैन लगाया था.
  • ब्रिटेन ने भारत को अपनी ट्रेवल रेड लिस्ट में रख दिया है. यूके ने ऐसे किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है, जो एंट्री करने से 10 दिन पहले तक भारत में था.
  • UAE ने भी भारतीय उड़ानों पर 10 दिनों के लिए बैन लगा दिया है. ये ट्रैवल बैन 24 अप्रैल से 10 दिनों के लिए शुरू हुआ है.
  • कनाडा ने 22 अप्रैल को भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स पर रोक लगाने की घोषणा की. कनाडा ने ये बैन भारत और पाकिस्तान की पैसेंजर फ्लाइट पर 30 दिनों के लिए लगाया है.
  • भारतीय फ्लाइट्स पर रोक लगाने वाला न्यूजीलैंड पहला देश था. हॉन्गकॉन्ग ने भी भारत समेत कई देशों से आने वाली फ्लाइट्स को बैन कर दिया है.
  • जर्मनी ने शॉर्ट-टर्म, स्टूडेंट वीजा और लॉन्ग-टर्म जर्मन वीजा रखने वाले भारतीय नागरिकों को देश में आने से प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं, इटली ने ऐसे यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया है जो पिछले 14 दिनों में भारत गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×