ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने दो टूक कहा- पाकिस्तान से मिलती है आतंकवाद को पनाह

ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा के दूसरे दिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भारत दौरे के दूसरे दिन मीडिया के सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस्लामिक आतंकवाद, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कारोबार जैसे तमाम मुद्दों पर बात की. ट्रंप ने विदेशी और भारतीय मीडिया के दिग्गज पत्रकारों के सवाल लिए और उनके जवाब दिए. ट्रंप ने शुरू में कहा कि भारत के साथ रक्षा सौदा हुआ है. साथ ही ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत में पिछले दो दिन यादगार रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस-

ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि-

पीएम मोदी से सकारात्मक बातचीत हुई. मैं बहुत संभल कर बोलूंगा नहीं तो पता नहीं क्या छप जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप

अफगानिस्तान से वापसी की बात

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के पक्षधर रहे ट्रंप ने फिर से इसी बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति बहाल हो, ऐसा भारत और पाकिस्तान दोनों चाहते हैं. हम 19 साल बाद अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से घर बुलाना चाहते हैं.

मुझसे ज्यादा इस्लामिक आतंकवाद पर काम किसी ने नहीं किया: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्लामिक आतंकवाद के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि मुझसे ज्यादा इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ किसी ने काम नहीं किया. हमने ISIS को खत्म किया,बगदादी को खत्म किया. हजारों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.

पाकिस्तान से आतंकवाद को पनाह मिलती है: ट्रंप

आतंकवाद पर बात करते हुए ट्रंप ने पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद पर भी बात की. उन्होंने दो टूक कहा कि पाकिस्तान से आतंकवाद को पनाह मिलती है, लेकिन अमेरिका के अलावा दूसरे देशों को भी इस बारे में कुछ करना चाहिए.

साझा बयान हुआ था जारी

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. इसके बाद दोनों ने साझा बयान जारी किया. मीडिया के सामने आकर ट्रंप ने एक बड़ी डिफेंस डील के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में इस बड़ी डील से दोस्ती और ज्यादा गहरी हो गई है. वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान ट्रेड डील का जिक्र करते हुए कहा कि इसे लेकर सकारात्मक बातचीत हुई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि भारत 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा के अमेरिकी रक्षा उपकरण खरीदने के लिए तैयार हो गया है. भारत अमेरिका से अपाचे और रोमिया चॉपर खरीदेगा. ये भारत और अमेरिका की संयुक्त रक्षा को मजबूती देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×