उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी में मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी.
अमेठी के निजामुद्दीन गांव के 60 वर्षीय बुजुर्ग प्रधान गुरुशरण यादव रात में अपने घर पर सो रहे थे, इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और घटना की के बारे में जानकारी जुटाई.
रात में ही एसपी और अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
प्रधान की मौत से गांव में हड़कंप मचा है तो परिजन का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है अभी कोई तहरीर नही मिलने से सही कारणों का पता नही चला.
मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम के साथ मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस दबिश देने में जुटी हुई है.
परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस ने बताया तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी और आगे की कार्यवाही होगी.
मृतक ग्राम प्रधान के बेटे ने ने बताया कि देर रात गोली की आवाज सुनने के बाद हम लोगों को पता चला कि पिताजी को गोली मार दी गई है.
बता दें कि मृतक प्रधान के बेटे ने गांव के कुछ लोगों को हत्या में शामिल होने की बात कही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)