निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा, 4 घायल
उत्तर प्रदेश के बस्ती में शनिवार सुबह निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा. फ्लाईओवर के गिरने से हड़कंप मच गया. फ्लाईओवर के मलबे में दो लोगों के दबे होने की खबर है. साथ ही चार मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
फ्लाईओवर का निर्माण NHAI करा रही थी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्लाईओवर का निर्माण एनएचएआई करा रही थी. फ्लाईओवर का 60% काम पूरा हो चुका था.
वाराणसी में भी गिरा था फ्लाईओवर का हिस्सा, 15 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि वाराणसी में 15 मई को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. फ्लाईओवर के नीचे एक सरकारी बस समेत दर्जन भर वाहन दब गए थे. इस दर्दनाक हादसे में ब्लॉक्स के नीचे दबे वाहनों को गैस कटर से काट कर सेना और एनडीआरएफ के जवानों ने शवों और घायलों को बाहर निकाला था.
बचाव का काम जारी
ये मामला बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया इलाके का है. मलबा हटाए जाने का काम शुरू है. बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर के किनारे लोहे का क्लैंप लगाकर शटरिंग पर कंक्रीट की ढलाई का काम चल रहा था. इसी दौरान फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया.