ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल, एक की मौत, कर्फ्यू लगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की शांति बनाए रखने की अपील

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. देखते ही देखते झड़प हिंसा में तब्दील हो गई. इस दौरान दोनों ओर से आगजनी और पथराव भी किया गया. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालातों को देखते हुए पुलिस ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कासगंज में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिलों पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे. इसी दौरान रैली पर पथराव से तनाव फैल गया. इसके बाद हुई आगजनी और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये.

सीएम योगी ने की शांति बनाए रखने की अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में हुई घटना पर दुख जताया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम ने प्रशासन को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने दोनों पक्षों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है, साथ ही प्रशासन को उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कासगंज नगर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा-बरेली राजमार्ग के बिलराम गेट चौराहे पर विहिप और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर रैली निकालते समय एक वर्ग के लोगों ने पथराव किया. नारेबाजी को लेकर हुई तकरार में दोनों तरफ से पथराव हुआ. इसके बाद हुई आगजनी और फायरिंग में चंदन नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. आनंद कुमार ने बताया कि वारदात सुनियोजित नहीं थी बल्कि अचानक हुई.
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार 

इलाके में लगाया गया कर्फ्यू

अलीगढ़ मंडल के आईजी संजीव गुप्ता ने कहा कि स्थिति को काबू में करने के लिए आसपास के जिलों से फोर्स मंगायी गयी है.

आईजी के मुताबिक शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.

पास के जिलों से मंगाई गई फोर्स

आगरा जोन के अपर आईजी अजय आनंद ने बताया कि कासगंज में अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है. शांति बनाए रखने के लिए कोशिश जारी है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.

मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी के जवान पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी अराजकता फैलाई है, उन्हें पहचानकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय प्रशासन ने हालात पर काबू पा लिया है.

(इनपुट समाचार एजेंसी भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×