ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमलेश तिवारी केसः कानून मंत्री बोले-हत्यारों को दिलाएंगे सजा-ए-मौत

कमलेश तिवारी के परिवार से मिले कानून मंत्री ब्रजेश पाठक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने सीतापुर के महमूदाबाद में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कमलेश तिवारी की मां से काफी देर बात की और परिवार को हर स्तर पर सरकार का साथ मिलने का भरोसा दिलाया. कानून मंत्री पाठक ने परिवार से वादा किया कि वे कमलेश तिवारी के हत्यारों को मौत की सजा दिलाएंगे.

परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कानून मंत्री ने कहा कि हम परिवार और पूरे प्रदेश को भरोसा दिलाते हैं कि हत्यारे जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएगी, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीड़ित परिवार न्याय चाहता है. हम कमलेश तिवारी के परिवार के साथ खड़े हैं. दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. हम इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाएंगे. सरकार कोर्ट से दोषियों के लिए सजा-ए-मौत की मांग करेगी.
ब्रजेश पाठक, कानून मंत्री

उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. कमलेश तिवारी के परिवार को कोई कष्ट न हो, सरकार इसकी भी व्यवस्था करेगी.

कानून मंत्री से जब पूछा गया कि विपक्षी नेता राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, 'अखिलेश यादव, मायावती और कांग्रेस तीनों ही राज्य में अपना जनाधार खो चुके हैं. उन्हें अपने शासन काल की कानून-व्यवस्था भी याद कर लेनी चाहिए. मैं इतना ही कहूंगा कि इस गंभीर मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.'

हत्यारों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित

बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी पर 2.5 लाख का इनाम घोषित किया है.

इसके अलावा पुलिस ने दो संदिग्धों अशफाक और मोइउद्दीन के फोटोग्राफ भी जारी किए हैं. इसके अलावा शनिवार को यूपी पुलिस और गुजरात पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन में कमलेश तिवारी की हत्या के सिलसिले मेंमौलाना मोहसिन शेख (24), खुर्शीद अहमद पठान (23) और फैजान (21) को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है.

बता दें, बीते 18 अक्टूबर को यूपी की राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×