उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण में लगभग 53 फीसदी वोटिंग हुई. राज्य में सबसे अधिक हमीरपुर में 69.59 फीसदी और सबसे कम सीएम योगी आदित्यनाथ के इलाके गोरखपुर में 39.23 फीसदी वोटिंग हुई.
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि 24 जिलों में हुई वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. हालांकि बदायूं के एक बूथ पर वोटरों ने बैलेट पेपर फाड़ दिए, जिस वजह से चुनाव आयोग ने यहां दोबारा वोटिंग करवाने का फैसला किया है.
राज्य में वोटिंगः एक नजर
- कुल वोटिंग - 52.85 फीसदी
- हमीरपुर - 69.59 %
- गोरखपुर- 39.23 %
- शामली - 66.83 %
- मेरठ - 54.09 %
- हापुड़ - 57.72 %
- बिजनौर - 63.35 %
- बदायूं - 60.89 %
- हाथरस - 63.72%
- कासगंज - 62.26 %
- आगरा - 43.11 %
- कानपुर नगर - 44.92 %
- जालौन - 61.85 %
- चित्रकूट - 62.19 %
- कौशाम्बी - 65 %
- प्रतापगढ - 61.51 %
- उन्नाव - 62.11 %
- हरदोई - 64.14 %
- अमेठी - 68.44 %
- फैजाबाद - 54.08 %
- गोंडा - 60.39%
- बस्ती- 55.57 %
- आजमगढ़- 59.44 %
- गाजीपुर - 57.97 %
- सोनभद्र - 57.71 %
230 नगर निकायों के लिए हुई वोटिंग
पहले चरण में अयोध्या, गोरखपुर समेत 24 जिलों के कुल 230 नगर निकायों पर वोटिंग हुई. इनमें 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत शामिल हैं. पहले चरण की वोटिंग के लिए 3731 पोलिंग स्टेशन बनाए गए, जहां 11,683 बूथों पर वोटिंग हुई
सीएम योगी ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने गोरखपुर पहुंचकर अपना वोट डाला.
साक्षी महाराज,अन्नू टंडन के नाम वोटर लिस्ट से गायब
उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज और कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले. ऐसे में इन दोनों को बिना वोट डाले ही लौटना पड़ा. साक्षी महाराज ने वोटर लिस्ट से नाम गायब होने को गहरी साजिश बताते हुए कहा कि जिलाधिकारी नये हैं, लेकिन अपर जिलाधिकारी बी एन यादव लंबे समय से जिले में तैनात हैं. निर्वाचन का काम भी वही देख रहे थे. इसके बाद इतनी बड़ी चूक कैसे हो गयी. उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने भी अपना नाम मतदाता सूची से गायब होने की शिकायत की है. उप जिलाधिकारी मेधा रूपम के गलती मानने और जांच का आश्वासन दिये जाने के बाद पूर्व सांसद बिना वोट डाले ही लौट गईं.
पहले चरण में इन जिलों में चुनाव
शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र जिलों में वोटिंग हुई.
निर्वाचन आयोग चुनावों को ज्यादा हाइटेक बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में यूपी नगर निकाय चुनावों में आयोग पहली बार ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम यानी वेब कास्टिंग सिस्टम को लागू किया गया. पहले चरण में 24 जिलों के 10 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग का इस्तेमाल किया गया. आयोग का कहना है कि धीरे-धीरे वेब कास्टिंग सुविधा वाले मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
बीजेपी के लिए अहम है निकाय चुनाव
यूपी चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी के लिए निकाय चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है. चुनाव प्रचार में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता नजर आए. सीएम योगी ने कई चुनावी रैलियां कीं.
दूसरे चरण का मतदान 26 नवंबर को होगा. इस चरण में 25 जिलों में वोटिंग होगी और तीसरे चरण के लिए 29 नवंबर को 26 जिलों में वोटिंग होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)