ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP निकाय चुनाव: 29 नवंबर को अंतिम चरण का मतदान 

यूपी निकाय चुनाव के तीसरे फेज में 26 जिलों में होगी वोटिंग

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए 26 जिलों में बुधवार को मतदान होगा. मतदान के लिए आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. तीसरे चरण में पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद व 152 नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 हजार से ज्यादा प्रत्याशी

26 जिलों के 233 नगरीय निकायों के 4,532 पदों के लिए 28,135 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में कुल 94,05,122 लाख मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 53.09 प्रतिशत पुरुष और 46.90 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं.

इस चुनाव में 1,58,894 लाख पोलिंग कर्मियों की तैनाती की गई है. बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 3,599 मतदान केंद्र और 10,817 मतदान स्थल बनाए हैं.

0

इन जिलों में होगी वोटिंग

29 नवंबर को सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फीरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर व मिर्जापुर में मतदान होगा.

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर तीसरे चरण के चुनाव में 40 कंपनी सेंट्रल पैरामिल्रिटी फोर्स और 71 कंपनी पीएसी बल की तैनाती की गई है.

पहले चरण में 24 जिलों में हुई वोटिंग

पहले चरण में 22 नवंबर को अयोध्या, गोरखपुर समेत 24 जिलों के कुल 230 नगर निकायों पर वोटिंग हुई. इनमें 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत शामिल हैं. पहले चरण की वोटिंग के लिए 3731 पोलिंग स्टेशन बनाए गए, जहां 11,683 बूथों पर वोटिंग हुई. निकाय चुनाव के पहले चरण में लगभग 53 फीसदी वोटिंग हुई.

ये भी पढ़ें- UP निकाय चुनाव में 53 फीसदी वोटिंग, CM के घर में सबसे कम 39 फीसदी

दूसरे चरण में 25 जिलों में हुई

निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 26 नवंबर को राज्य के 25 जिलों में वोटिंग हुई. दूसरे चरण में राजधानी लखनऊ के अलावा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, इलाहाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर सहित 25 जिलों में वोटिंग हुई. इसमें छह नगर निगम के अलावा 51 नगर पालिका परिषद और 132 नगर पंचायत शामिल हैं.

(इनपुटः IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×