ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्तार अंसारी की बहू जेल से रिहा, पत‍ि अब्‍बास से जेल में म‍िलने के दौरान हुई थी ग‍िरफ्तार

UnLawful Jail Visit केस में 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से निखत को जमानत मिली, जिसके बाद उनको रिहा कर दिया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बहू और विधायक अब्बास की पत्नी निकहत बानो (Nikhat Bano) को 188 दिनों के बाद चित्रकूट जेल से रिहा किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निकहत की रिहाई हुई है. निकहत पर आरोप है कि वो गैर कानूनी तरीके से जेल में बंद अपने विधायक पति से मुलाकात करने जाती थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब और क्यों हुई थी गिरफ्तारी?

इसी साल फरवरी महीने में निकहत को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वो चित्रकूट की जिला जेल रगौली में अपने पति अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंची थीं. निखत पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने पति से जेल में बिना रोक-टोक मुलाकात की.

इस मामले में 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से निकहत को जमानत मिली, जिसके बाद निकहत को रिहा कर दिया गया है. जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच ने यह कहते हुए निकहत को राहत दी थी कि याचिकाकर्ता एक महिला है और एक साल के बच्चे की मां है.

जेल प्रशासन पर मिलीभगत का लगा था आरोप

गिरफ्तारी से पहले चित्रकूट की जेल में निकहत बानो के आने जाने पर जेल प्रशासन की मिलीभगत का भी आरोप लगा था. आरोप है कि निकहत ने समाजवादी पार्टी नेता की मदद से कपसेठी स्थित विकास नगर में किराए पर मकान भी ले लिया था. जेल में कैंटीन संचालक के जरिए निकहत ने जेल अफसरों से सेटिंग की और पति से रोजाना बेरोकटोक मुलाकात करने लगी.

जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात का सिलसिला करीब दो महीने तक चलता रहा. इसके बाद इस बात की भनक एसपी वृन्दा शुक्ला को लग गई.

0

10 फरवरी 2023 को डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने जिला कारागार में छापेमारी की, जिसमें जेल प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए VIP कमरे में निखत बानो को गिरफ्तार किया गया. जिस जेल में निखत बानो अपने पति से गैरकानूनी मुलाकात में पकड़ी गईं, उसी में उनको 188 दिन बंदी बनकर बिताना पड़ा.

पुलिस ने तब जेल वार्डन जगमोहन, जेलर संतोष कुमार, जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और डिप्टी जेलर चंद्रकला को भी गिरफ्तार किया था.

जेल से निकलते ही बेटे को गले से लगाया

निखत बानो को कई दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी. गुरुवार को ट्रायल कोर्ट से परवाना जिला कारागार को मिलने के बाद देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच रिहाई हुई.

जेल के मेन गेट से निखत जैसे ही बाहर निकलीं, तो जेल के बाहर निकहत का बेटा मौजूद था, निकहत ने बेटे को गोद में लेकर गले लगा लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×