लंबे वक्त से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने पुलिस और पीएसी के 49,568 सिपाहियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू हो रही है. आवेदन भरने की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2018 होगी.
सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं, जबकि पीएसी में सिपाही के पोस्ट के लिए केवल पुरुष ही अप्लाई कर सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशयल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
नागरिक पुलिस में सिपाही के 31,360 पदों पर भर्ती होगी.
- अनारक्षित - 15681 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग - 8467 पद
- अनुसूचित जाति - 6585 पद
- अनुसूचित जनजाति - 627 पद
प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी (PAC) में सिपाही के 18,208 पदों पर भर्ती होगी.
- अनारक्षित - 9104 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग - 4916 पद
- अनुसूचित जाति - 3824 पद
- अनुसूचित जनजाति - 364 पद
यहां देखिए पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ओर से जारी किया गया नोटिफिकेशन
आवेदन करने संबंधी महत्वपूर्ण तारीख
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 19 नवंबर
- आवेदन की अंतिम तारीख - 8 दिसंबर
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख - 8 दिसंबर
- ऑफलाइन (ई-चालान) आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख - 10 दिसंबर
उम्र सीमाः
पुरुष अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा 18 साल से 22 साल तक रखी गई है. यानी कि आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1996 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए.
महिला अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल तक रखी गई है. यानी कि आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1993 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए.
- पुरुष - 18 से 22 वर्ष
- महिला - 18 से 25 वर्ष
शैक्षिक योग्यता
भारत में मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड द्वारा 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण
आवेदन शुल्क
400 रुपये
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)