ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP पुलिस पर एक और आरोप-'7000 रुपये घूस के लिए लगा दिया फर्जी केस', दारोगा पर FIR

दरोगा लोकेश गांधार पर आरोप सिद्ध होते ही उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे पद से सस्पेंड कर दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश पुलिस की भ्रष्टाचार में संलिप्तता की खबरें आए दिन आम होती जा रही है. नया मामला औरैया जनपद से आया है जहां पर एक दरोगा ने रिश्वत की मांग कर किसी युवक पर फर्जी केस लगा दिया.

पूरी घटना की ऑडियो फाइल वॉट्सएप पर भी वायरल हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ककराघाट रामनगर का है जहां मछली पकड़ रहे कुछ लोगों को दरोगा ने हिरासत में ले लिया. दरोगा इन्हें छोड़ने के लिए 7000 रुपयों की मांग की लेकिन युवक दरोगा की मांग पूरी नहीं कर पाए.

इसके बाद दरोगा लोकेश गांधार ने युवक पर कच्ची शराब को लेकर फर्जी केस लगा दिया.

शिकायतकर्ता कल्लू उर्फ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें 7000 रुपयों की रिश्वत के मामले को रिकॉर्ड कर उसकी सीडी बनाकर एसपी को सौंपी गई है. आगे उन्होंने कहा कि दरोगा पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई जल्द होनी चाहिए.

पीड़ित कल्लू ने एसपी अभिषेक वर्मा से इस पूरे घटना की शिकायत करने के बाद घटना की जांच की गई. दरोगा लोकेश गांधार पर आरोप सिद्ध होते ही उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे पद से सस्पेंड कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×