प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विदेशी पर्यटक के साथ लूट की घटना सामने आई है. जापान के रहने वाले अकीहीरो वाराणसी घूमने आए थे. वहां उनकी दोस्ती एक टूरिस्ट गाइड से हो गई. लेकिन गाइड ने अकीहिरो को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जापानी पर्यटक के बिहोश होने के बाद गाइड उसका कैमरा, पैसा और पासपोर्ट लेकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार गाइड की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
जापान के टोक्यो शहर का रहने वाला अकीहीरो मंगलवार को बनारस घूमने आया था. अकीहिरो पेशे से इंजीनियर है. अकीहिरो के मुताबिक, वाराणसी पहुंचने के बाद उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई. जिसने खुद को गाइड बताया. वाराणसी घूमने के दौरान उन दोनों की दोस्ती हो गई.
लेकिन बुधवार की रात अकीहीरो को उस गाइड ने एक ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया. जिसके बाद अकीहिरो बिहोश हो गया. अकीहिरो के पास कीमती कैमरा, कपड़े, 50 हजार रुपये कैश, आईफोन समेत पासपोर्ट-वीजा था. जिसे गाइड लेकर फरार हो गया. होश में आने पर उसने सिगरा थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराई.
पर्यटक पुलिस के निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जापानी युवक को दिल्ली स्थित दूतावास भिजवाने की व्यवस्था की गई.
बता दें कि अभी हाल ही में भारत घूमने आई एक फ्रांसीसी लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था. वाराणसी से सटे मीरजापुर जिले में फ्रांसीसी ग्रुप घूमने गया था. वहां लड़कों ने फ्रांसीसी लड़की के साथ छेड़खानी की.
आगरा के फतेहपुर सीकरी में हुआ था स्विस कपल पर हमला
कुछ महीने पहले ही आगरा के फतेहपुर सीकरी में स्विट्जरलैंड से आए कपल के साथ भी छेड़छाड़ और मारपीट की घटना भी सामने आई थी. हालांकि पुलिस ने हमले के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)