वेलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए लोग बेकरार हैं और उधर, प्यार पर पहरा लगाने के लिए बजरंग दल और शिवसेना जैसे संगठन सड़कों पर तैयार हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ये संगठन ‘संस्कृति रक्षा’ के नाम पर उन लोगों को रोकने के लिए निकले हैं, जो वेलेंटाइन डे मना रहे हैं.
शिवसेना ने तो वेलेंटाइन से पहले बाकायदा लाठी पूजा का भी कार्यक्रम रखा ताकि वह 14 फरवरी को प्यार का इजहार करने वालों में खौफ पैदा कर सकें.
महाराष्ट्र के नागपुर में बजरंग दल ने वेलेंटाइन डे के विरोध में ‘इशारा रैली’ निकाली. संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा, “अगर उन्हें वेलेंटाइन डे मनाने का हक है, तो हमें अपनी संस्कृति बचाने का भी हक है.”
संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर हमें कोई भी कपल सड़क पर दिखा तो हम उसकी शादी करा देंगे.
‘रेस्त्राओं से अपील, न रखें स्पेशल इवेंट’
हैदराबाद में बजरंग दल ने शहर के रेस्टोरेंट संचालकों से वेलेंटाइन डे के दिन किसी भी तरह का स्पेशल इवेंट आयोजित न करने की अपील की है. संगठन के लोगों ने शहर के कई रेस्टोरेंट में जाकर लिखित नोटिस दिया और इस तरह के कार्यक्रमों से बचने की सलाह दी.
बजरंग दल ने की ‘लव जिहाद’ से बचने की अपील
बजरंग दल ने गुजरात के अहमदाबाद में पोस्टर लगाकर हिंदू लड़कियों को आगाह किया है. संगठन की ओर से शहर में पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिनमें लिखा गया है कि हिंदू लड़कियां ‘लव जिहाद’ से सावधान रहें और वेलेंटाइन डे न मनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)