ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

वाराणसी: पुल निगम के अफसरों पर गैर इरादतन हत्‍या का केस दर्ज

वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाइओवर का एक हिस्सा अचानक गिरा था

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अफसरों पर 304, 308 और अन्‍य धाराओं के तहत केस

वाराणसी पुल हादसे से जुड़े अफसरों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्‍या का केस दर्ज कर लिया गया है. अफसरों के खिलाफ 304, 308 और अन्‍य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

1:27 PM , 16 May

पोस्टमॉर्टम कराने के नाम पर मांगी जा रही है रिश्वत

वाराणसी में फ्लाईओवर हादसे के बाद अब बीएचयू पोस्टमार्टम हाउस में शवों की सौदेबाजी का मामला सामने आया है. हादसे में मारे गए लोगों के परिवारवालों से शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है. रुपये न देने पर एक कर्मचारी ने शवों को जमीन पर ही छोड़ दिया.

इस मामले में अब डीएम ने कार्रवाई करते हुए बीएचयू पोस्टमॉर्टम हाउस में तैनात आरोपी सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:54 AM , 16 May
0
7:55 AM , 16 May

अब तक 18 लोगों की मौत

मंगलवार को वाराणसी में हुए हादसे ने एक झटके में कई लोगों की जिंदगी खत्म कर दी. हादसे के निशान आज भी सुबह दिल दहला रहे हैं. मौके पर पड़ी टूटी गाड़ियां और मलबा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक पल में कैसे इन लोगों पर पहाड़ टूट पड़ा होगा.

10:34 PM , 15 May

वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ

वाराणसी पुल हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 18 तक पहुंच चुकी है. राहत कार्य खत्म हो गया है. सभी गाड़ियों को मलबे के नीचे से निकाले जाने की खबर है. निर्माणाधीन फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंच गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 15 May 2018, 6:59 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×