अफसरों पर 304, 308 और अन्य धाराओं के तहत केस
वाराणसी पुल हादसे से जुड़े अफसरों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. अफसरों के खिलाफ 304, 308 और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
पोस्टमॉर्टम कराने के नाम पर मांगी जा रही है रिश्वत
वाराणसी में फ्लाईओवर हादसे के बाद अब बीएचयू पोस्टमार्टम हाउस में शवों की सौदेबाजी का मामला सामने आया है. हादसे में मारे गए लोगों के परिवारवालों से शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है. रुपये न देने पर एक कर्मचारी ने शवों को जमीन पर ही छोड़ दिया.
इस मामले में अब डीएम ने कार्रवाई करते हुए बीएचयू पोस्टमॉर्टम हाउस में तैनात आरोपी सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.
अब तक 18 लोगों की मौत
मंगलवार को वाराणसी में हुए हादसे ने एक झटके में कई लोगों की जिंदगी खत्म कर दी. हादसे के निशान आज भी सुबह दिल दहला रहे हैं. मौके पर पड़ी टूटी गाड़ियां और मलबा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक पल में कैसे इन लोगों पर पहाड़ टूट पड़ा होगा.
वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ
वाराणसी पुल हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 18 तक पहुंच चुकी है. राहत कार्य खत्म हो गया है. सभी गाड़ियों को मलबे के नीचे से निकाले जाने की खबर है. निर्माणाधीन फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंच गए हैं.