ADVERTISEMENTREMOVE AD

वसुंधरा सरकार की किसानों, पत्रकारों पर मेहरबानी,बजट में कई ऐलान 

वसुंधरा के बजट में किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं और पत्रकारों के लिए कई योजनाएं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया है. बजट में बीजेपी को उपचुनाव में मिली करारी हार की घबराहट भी साफ तौर पर देखने को मिली है. यही वजह है कि बजट में अगले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए नई स्कीमों का ऐलान किया गया है. चुनावी चिंता के चलते वसुंधरा राजे सरकार ने अपने बजट में गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को साधने की कोशिश की है. इतना ही नहीं राजस्थान सरकार ने बजट में पत्रकारों के लिए भी स्कीमों का ऐलान किया है.

वसुंधरा ने अपने बजट भाषण में तमाम स्कीमों का ऐलान करते हुए राजस्थान को सशक्त बनाने के संकल्प को दोहराया. बजट भाषण के दौरान सरकार ने अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं, जबकि इस दौरान विपक्ष का हंगामा जारी रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वसुंधरा के बजट की खास बातेंः

  • अलवर में नया कृषि विश्वविद्यालय खोला जाएगा
  • प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को सप्ताह में तीन बार दूध दिया जाएगा
  • युवाओं के प्रोत्साहन के लिए यूथ आइकॉन योजना शुरू की जाएगी
  • किसानों के हित में उनके ऋण में सितम्बर 2017 तक ब्याज से मुक्ति, 50,000 रुपए तक की कर्जमाफी की घोषणा
  • प्रत्येक जिला कलेक्टर कार्यालय में होगी अन्नपूर्णा रसोई
  • महिला कर्मचारियों को 18 साल से कम आयु के बच्चों के देखभाल लिए 2 साल की मिलेगी छुट्टी
  • शिक्षा विभाग में 77000,गृह विभाग में 5718, प्रशासनिक सुधार विभाग में 11923,स्वास्थ्य विभाग में 6976 पदों सहित कुल 108000 पदों के लिए दिसंबर 2018 से पहले भर्तियां होंगी,साथ ही आगामी वर्ष में 75000 पदों के लिए नई विज्ञप्ति जारी होगी
  • सुंदर सिंह भंडारी EBC स्वरोजगार योजना लागू करने की घोषणा 50000 परिवारों को 50000 तक का ऋण दिया जाएगा
  • द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट में स्मार्ट कोरिडोर होगा विकसित
  • द्रव्यवती प्रोजेक्ट में बनेगा स्मार्ट कॉरिडोर,30 किलोमीटर की लंबाई में बनेगा कॉरिडोर, इसमे wi-fi और 24 घण्टे cctv सर्विलांस की सुविधा होगी,कॉरिडोर निर्माण पर 50 करोड़ होंगे खर्च,प्रोजेक्ट की कुल लम्बाई है 47 किमी
  • जयपुर में चलेगी 40 इलेक्ट्रिकल बस
  • फोटो जनर्लिस्ट और न्यूज कैमरामैन के निजी उपकरणों के लिए नई बीमा योजना'
  • पत्रकार साहित्यकार कल्याण कोष से 1 लाख की सहायता राशि
  • पत्रकारों के आवास के लिए 25 लाख तक की ब्याज मुक्त ऋण की घोषणा
  • भू-राजस्व किया जाएगा माफ
  • 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुज़ुर्गों को मुफ़्त बस यात्रा
  • महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मानदेयकर्मियों का मानदेय बढ़ाया, 1 लाख 84 हजार महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मानदेयकर्मी होंगी लाभान्वित
  • ऊंटनी के दूध के प्रसंस्करण व वितरण के लिए जयपुर में बनेगा मिनी-प्लांट
  • राज्य में 28 नए पीएचसी खोले जाएँगे
  • 1000 नए अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएँगे
  • शहीद सैनिकों के आश्रितों अब 20 लाख के स्थान पर 25 लाख नकद दिया जाएगा
  • गरीबों के आवास की रजिस्ट्री पर छूट, EWS के मकान पर 2 प्रतिशत के बजाए, अब 1 प्रतिशत ही लगेगी ड्यूटी
  • गौ संरक्षण के लिए हर जिले में एक नंदी गौशाला खोली जाएगी
  • भैरो सिंह शेखावत अंत्योदय रोजगार योजना की शुरुआत की जाएगी
  • 12वीं परीक्षा में 85% अंक लाने वाली 2000 बालिकाओं को स्कूटी दी जाएगी
  • महिला सशक्तिकरण के लिए 14 ITI में नए प्रशिक्षण योजना लागू की जाएगी
  • हर नगरपालिका क्षेत्र में अम्बेडकर भवन का निर्माण किया जाएगा
  • कर प्रस्तावों में एक भी नया कर नहीं लगाया गया है और इनमें आमजन को 650 करोड़ रुपए की राहत दी गई है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×