ADVERTISEMENTREMOVE AD

VHP के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया बेहोशी की हालत में मिले: रिपोर्ट्स

VHP ने दावा किया है कि राजस्थान पुलिस ने एक प्रकरण के सिलसिले में 62 साल के तोगड़िया को हिरासत में लिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के सोमवार सुबह से लापता होना का दावा किया गया था, न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक, तोगड़िया बेहोशी के हालत में अहमदाबाद में मिले हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि लापता होने की खबरों के बाद VHP कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और उनके पता लगाए जाने की मांग की है. VHP ने दावा किया था कि राजस्थान पुलिस ने एक प्रकरण के सिलसिले में 62 साल के तोगड़िया को हिरासत में लिया है, लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान पुलिस का एक दल एक पुराने मामले में तोगड़िया के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट देने विहिप नेता के घर पर पहुंचा था. लेकिन वो अपने घर पर नहीं मिले. VHP कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के सोला थाने का घेराव किया, नारे लगाए और गांधीनगर जाने वाले राजमार्ग पर यातायात जाम कर पुलिस से तत्काल तोगड़िया का पता लगाने की मांग की.

सुबह 10 बजे से 'लापता' हैं तोगड़िया

VHP के गुजरात इकाई के महासचिव रणछोड़ भारवाड ने कहा, ‘‘हमारे अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया सोमवार सुबह 10 बजे से लापता हैं. उनके अता-पता की जानकारी रखने और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है.'' उन्होंने कहा कि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि तोगड़िया को गिरफ्तार किया गया है या नहीं.

हालांकि, बीजेपी प्रवक्ता जय शाह ने दावा किया कि राजस्थान पुलिस ने तोगड़िया को एक पुराने मामले में हिरासत में लिया है. उन्होंने दावा किया, ‘‘हमारे नेता प्रवीण तोगड़िया को एक पुराने मामले में राजस्थान पुलिस ने शहर के पालदी इलाके में VHP के प्रदेश मुख्यालय से हिरासत में लिया है और अपने साथ ले गयी है.''

पुलिस ने किया इनकार

हालांकि राजस्थान पुलिस ने तोगड़िया को हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने की बात से इनकार किया है. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक कुमार वशिष्ठ ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने तोगड़िया को गिरफ्तार नहीं किया है.

मेरी सूचना के मुताबिक गंगापुर (राजस्थान) का पुलिस दल गिरफ्तारी वारंट की तामील किये बिना लौट रहा है क्योंकि तोगड़िया अहमदाबाद में नहीं मिले. ये अफवाह है कि तोगड़िया हमारी हिरासत में हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है.'' गंगापुर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में है और राज्य पुलिस की भरतपुर रेंज के अधिकार क्षेत्र में आता है. सोला पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान पुलिस ने तोगड़िया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की तामील कराने में उनकी मदद मांगी थी. लेकिन वो नहीं मिले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×