“उत्तर भारत के लोग धरती पर गंदगी हैं. हम गोवा को गुरुग्राम नहीं बनने देंगे. उत्तर भारत से आए लोग गोवा को हरियाणा बना देना चाहते हैं.” ये कहना है बीजेपी शाषित राज्य गोवा के टाउन और कंट्री प्लानिंग मंत्री विजय सरदेसाई का.
विजय सरदेसाई ने ने बम्बोलिम में शुक्रवार को आयोजित किए गए बिज फेस्ट कार्यक्रम के दौरान उत्तर भारतियों को गोवा की गंदगी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उत्तर भारतीयों को धरती पर गंदगी तक बता दिया.
उन्होंने कहा,
आज गोवा की आबादी पर्यटकों के रूप में लगभग छह गुना है. आज गोवा में जो भी गंदगी या समस्या हो रही है वो सिर्फ लोगों की वजह से है.
“हम उन लोगों से बेहतर हैं जो गोवा घूमने आ रहे हैं”
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक विजय सरदेसाई ने गोवा में रहने वाले लोगों को देश के बाकी लोगों से बेहतर तक बता दिया. उन्होंने कहा,
अगर आप हमारी तुलना भारत के दूसरे हिस्सों से करते हैं तो पाएंगे कि यहां प्रति व्यक्ति आय ज्यादा है. सामाजिक और राजनीतिक तौर पर भी हम उन लोगों से बेहतर हैं जो यहां आ रहे हैं. ब्रिटिश जा चुके हैं और अब हम उत्तरी भारतीयों पर निर्भर हैं. वे गोवा को लेकर चिंतित नहीं हैं. वे गोवा में एक और हरियाणा बनाना चाहते हैं.विजय सरदेसाई, टाउन और कंट्री प्लानिंग मंत्री, गोवा
अपने ही सीएम पर्रिकर के बयान के उलट सरदेसाई की बात
विजय सरदेसाई यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने ही सीएम मनोहर पर्रिकर के उस बयान का भी विरोध किया जिसमें उन्होंने गोवा में एक करोड़ पर्यटकों आने का टारगेट रखने की बात कही थी. उन्होंने गोवा सरकार की घरेलू पर्यटन पॉलिसी की आलोचना भी की. विजय ने कहा कि सरकार की पॉलिसी की वजह से ही राज्य में 1.2 करोड़ टूरिस्ट आ जाते हैं. उत्तर भारत से आने वाले पर्यटक गोवा में गंदगी और सफाई के मुद्दे को और मुश्किल बना रहे हैं.
सख्त कानून की जरूरत
विजय सरदेसाई ने समुंद्र के किनारे और शहर में बढ़ रहे कचरे की परेशानियों पर कहा कि हमें ऐसे कानून लाने की जरूरत है जो आपको टैक्स देने, जुर्माना देने और कानून का पालन करने के लिए मजबूर कर देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)