भारत से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या की मंगलवार को लंदन में गिरफ्तारी हुई, इसके तुरंत बाद जमानत भी दे दी गई. इससे पहले भी जब 13 जून को माल्या को गिरफ्तार किया गया था, तो महज कुछ घंटों में अदालत ने जमानत दे दी थी.
बता दें कि विजय माल्या की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में हुई थी.
13 जून को भी गिरफ्तारी
लंदन पुलिस ने 13 जून को विजय माल्या को गिरफ्तार किया था और वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी हुई थी. उस दौरान कोर्ट ने माल्या को 4 दिसंबर तक की जमानत दी थी. मामले में अगली सुनवाई 6 जुलाई 2018 को होनी थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
माल्या केस में कब क्या हुआ ?
- 2 मार्च 2016 को विजय माल्या भारत छोड़कर ब्रिटेन फरार.
- माल्या ने बकाया लोन के वन टाइम सेटलमेंट के लिए बैंकों से बातचीत की पेशकश की. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की भी मांग की.
- बैंकों ने अप्रैल 2016 में ही माल्या को 6,866 करोड़ रुपये बकाया राशि के भुगतान का प्रस्ताव दिया.
- 9 फरवरी 2017 को भारत सरकार ने ब्रिटेन के हाई कमीशन से विजय माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की.
- विजय माल्या के प्रत्यर्पण की मांग को ब्रिटेन की सरकार ने मंजूर किया. भारत के आग्रह को लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में भेज दिया गया.
- 12 अप्रैल 2017 को दिल्ली कोर्ट ने माल्या के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया.
- 18 अप्रैल को लंदन में विजय माल्या की गिरफ्तारी, वेस्टमिंस्टर कोर्ट से जमानत पर रिहा.
- 3 अक्टूबर को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में हुई गिरफ्तारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: लंदन गिरफ्तार विजय माल्या
Published: