ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजय माल्या हुआ कंगाल, अब बीवी-बच्चों के सहारे कट रही जिंदगी

विजय माल्या ने कोर्ट को बताया, पार्टनर और बच्चों के सहारे कट रही जिंदगी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाकर भाग चुके विजय माल्या ने खुद की हालत काफी खराब बताई है. माल्या ने कहा है कि वो अब अपनी बीवी, पार्टनर और बच्चों के सहारे जिंदगी जी रहा है. माल्या ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह जवाब दिया. लंदन हाई कोर्ट में बताया गया कि माल्या की पार्टरन और पत्नी पिंकी लालवानी की सालाना कमाई करीब 1.35 करोड़ है. इसके अलावा ये भी बताया गया कि माल्या के पास अब कुल 2,956 करोड़ की संपत्ति है, जिसे उसने कर्नाटक हाईकोर्ट के सामने सेटलमेंट ऑफर के तौर पर रखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माल्या ने अपना यह जवाब 13 बैंकों की तरफ से उसके खिलाफ दायर की गई याचिका पर दिया. इस दौरान माल्या ने कहा कि उन्हें गुजारा करने के लिए कई लोगों का सपोर्ट लेना पड़ रहा है. उनकी पर्सनल असिस्टेंट ने उन्हें 75.7 लाख और बिजनेस पार्टनर ने कुल 1.15 करोड़ रुपये दिए. जो उसके रहने के खर्चे और अन्य तरह के बाकी खर्चों के लिए थे.

0

भारतीय बैंक लड़ रहे हैं केस

इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में भारतीय बैंकों के एक ग्रुप को माल्या के ब्रिटेन के बैंक खाते में पड़े 2,60,000 पाउंड हासिल करने का अंतरिम आदेश मिला था. यह आदेश भारतीय कर्ज वसूली न्यायाधिकरण ने दिया था. माल्या इसी आदेश के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ रहा है. क्वींस बेंच डिवीजन में मामले की सुनवाई के दौरान माल्या की कानूनी टीम ने इस अंतरिम आदेश को खारिज किए जाने की बात कही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रत्यर्पण की लगातार कोशिश

बैंकों से करीब 9 हजार करोड़ रुपये का लोन लेकर विदेश भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण को लेकर एजेंसिया लगातार कोशिश कर रही हैं. ब्रिटेन सकार ने प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी, लेकिन इसके बाद इस फैसले के खिलाफ माल्या ने अपील कर दी. विजय माल्या मनी लॉन्ड्रिंग और लोन की रकम दूसरे कामों में खर्च करने के अलावा 9,000 करोड़ रुपये का लोन वापस न करने के मामले का सामना कर रहा है. माल्या फिलहाल लंदन में रह रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×