भारतीय बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाकर भाग चुके विजय माल्या ने खुद की हालत काफी खराब बताई है. माल्या ने कहा है कि वो अब अपनी बीवी, पार्टनर और बच्चों के सहारे जिंदगी जी रहा है. माल्या ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह जवाब दिया. लंदन हाई कोर्ट में बताया गया कि माल्या की पार्टरन और पत्नी पिंकी लालवानी की सालाना कमाई करीब 1.35 करोड़ है. इसके अलावा ये भी बताया गया कि माल्या के पास अब कुल 2,956 करोड़ की संपत्ति है, जिसे उसने कर्नाटक हाईकोर्ट के सामने सेटलमेंट ऑफर के तौर पर रखा.
माल्या ने अपना यह जवाब 13 बैंकों की तरफ से उसके खिलाफ दायर की गई याचिका पर दिया. इस दौरान माल्या ने कहा कि उन्हें गुजारा करने के लिए कई लोगों का सपोर्ट लेना पड़ रहा है. उनकी पर्सनल असिस्टेंट ने उन्हें 75.7 लाख और बिजनेस पार्टनर ने कुल 1.15 करोड़ रुपये दिए. जो उसके रहने के खर्चे और अन्य तरह के बाकी खर्चों के लिए थे.
भारतीय बैंक लड़ रहे हैं केस
इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में भारतीय बैंकों के एक ग्रुप को माल्या के ब्रिटेन के बैंक खाते में पड़े 2,60,000 पाउंड हासिल करने का अंतरिम आदेश मिला था. यह आदेश भारतीय कर्ज वसूली न्यायाधिकरण ने दिया था. माल्या इसी आदेश के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ रहा है. क्वींस बेंच डिवीजन में मामले की सुनवाई के दौरान माल्या की कानूनी टीम ने इस अंतरिम आदेश को खारिज किए जाने की बात कही थी.
प्रत्यर्पण की लगातार कोशिश
बैंकों से करीब 9 हजार करोड़ रुपये का लोन लेकर विदेश भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण को लेकर एजेंसिया लगातार कोशिश कर रही हैं. ब्रिटेन सकार ने प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी, लेकिन इसके बाद इस फैसले के खिलाफ माल्या ने अपील कर दी. विजय माल्या मनी लॉन्ड्रिंग और लोन की रकम दूसरे कामों में खर्च करने के अलावा 9,000 करोड़ रुपये का लोन वापस न करने के मामले का सामना कर रहा है. माल्या फिलहाल लंदन में रह रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)