बीती 2 मार्च के बाद से शराब उद्योगपति विजय माल्या के देश छोड़कर जाने के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. लेकिन, अब खबर आ रही है कि माल्या राजनयिक पासपोर्ट पर देश छोड़कर गए हैं.
The Times of India में छपी खबर के मुताबिक विजय माल्या को राज्य सभा सांसद की हैसियत से राजनयिक पासपोर्ट जारी किया गया था. माल्या कर्नाटक से राज्यसभा के सदस्य हैं.
इसी बीच सीबीआई ने शुक्रवार को माल्या के नाम 16 अक्टूबर, 2015 को जारी हुए लुकआउट नोटिस को एक चूक कहा है. 16 अक्टूबर, 2015 को सीबीआई ने विजय माल्या के नाम पर लुकआउट जारी करके सभी इमिग्रेेशन अथॉरिटीज को माल्या को हिरासत में लेने और सीबीआई को इस बारे में बताने को कहा था. लेकिन, 24 नवंबर, 2015 को जारी हुए नोटिस में माल्या को पकड़ने की बात हटा दी गई.
हालांकि, सीबीआई ने कहा है कि एक निचली रैंक के अधिकारी से ये गलती हो गई. लेकिन, द क्विंट से कुछ सूत्रों ने कहा है ऐसे नोटिस एसपी रैंक से नीचे के अधिकारियों द्वारा जारी नहीं किए जा सकते. इसके साथ ही ऐसे नोटिसों को ज्वॉइंट डायरेक्टर स्तर का अधिकारी चैक करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)