ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘भगोड़ा’ विजय माल्या तीसरी शादी के लिए तैयार, आपको इनविटेशन मिला?

माल्या जिस लड़की से शादी करने वाला है, उसका नाम पिंकी लालवानी है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत से फरार लंदन में आराम फरमा रहा शराब कारोबारी विजय माल्या फिर सुर्खियों में है. जी नहीं ना तो वो भारत आ रहा है और ना ही लोन चुकाने का कोई नया वादा किया है.

लंदन में कामकाज से फुरसत चल रहे शराब कारोबारी अपनी तीसरी शादी करने जा रहा है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 62 की उम्र में विजय माल्या लंदन में तीसरी बार शादी करने वाला है. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.

विजय माल्या पर भारतीय बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपये का कर्ज है और वह साल 2016 से भारत से फरार होकर लंदन में जमा बैठा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
माल्या जिस लड़की से शादी करने वाला है, उसका नाम पिंकी लालवानी है. पिंकी किंगफिशर एयरलाइंस में एयरहोस्टेस थी. माल्या और पिंकी के बीच अच्छी दोस्ती थी. इन दोनों को कई इवेंट्स में एक साथ देखा गया है. हाल ही में इन दोनों ने एक साथ तीसरी सालगिरह मनाई है.

कौन है पिंकी लालवानी

साल 2011 में माल्या ने पिंकी लालवानी को अपनी किंगफिशर एयरलाइंस में शामिल किया था. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ती गई. दोनों अच्छे दोस्त हो गए. पिंकी किंगफिशर एयरलाइंस के कई विज्ञापनों में नजर आने लगीं. किंगफिशर कैलेंडर के लिए पिंकी ने अपना फोटोशूट कराया. यहां तक की पिंकी ने कई पार्टियों को भी हॉस्ट किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माल्या के बुरे वक्त में भी पिंकी उनके साथ रहीं. यहां तक की जब माल्या पर बैंक से फर्जी तरीके से लोन लेने का आरोप लगा, तो पिंकी भी माल्या के साथ साल 2016 में लंदन फरार हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माल्या और पिंकी लालवानी लिव-इन रिलेशन में हैं। हाल ही में दोनों ने साथ रहने की तीसरी सालगिरह मनाई।

माल्या पहले ही दो शादी कर चुका

विजय माल्या की पहली पत्नी का नाम समीरा तैयबजी है. समीरा एयर इंडिया एयरलाइंस में हॉस्टेस थी. कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया. इनका सिद्धार्थ नाम का एक बेटा भी है. इसके बाद माल्या ने अपने एक दोस्त की पत्नी रेखा से शादी की.

ये भी पढ़ें- ‘किंग ऑफ बैड टाइम्स’ बन चुके विजय माल्या से जुड़ी हर खास बात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×