ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन में मैच देखने आए माल्या को भीड़ ने घेरा,लगाए चोर-चोर के नारे

मैच देखने आ रहे माल्या को लगातार हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है. वह बैंकों का 9 हजार करोड़ लेकर लंदन भाग गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लंदन में रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने गए शराब करोबारी विजय माल्या को भीड़ ने घेर लिया और चोर-चोर के नारे लगाए. बैंकों का 9 हजार करोड़ लेकर लंदन भाग चुका भगोड़ा विजय माल्या रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए लंदन के ओवल ग्राउंड पहुंचा. मैच खत्म होने के बाद जैसे ही वह स्टेडियम से बाहर आया तो भीड़ ने उसे घेर लिया और चोर-चोर के नारे लगाए. माल्या की मां ललिता भी साथ थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीड़ ने माल्या से बैंकों की रकम वापस करने को कहा. माल्या ने मीडिया से कहा, ‘मैं सिर्फ मैच देखने आया हूं. मैं चाहता हूं कि मेरी मां को कोई नुकसान न पहुंचे.’ पिछले साल सितंबर में माल्या भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच देखने ओवल पहुंचा था तो वहां भी उसे चोर-चोर के नारे का सामना करना पड़ा था. वह उस वक्त इंडियन टीम से मिलना चाहता था लेकिन सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी थी. 2017 में हुई चैम्पियन्स ट्रॉफी के दौरान भी माल्या भारत का मैच देखने स्टेडियम पहुंचा था. वहां भी उसकी हूटिंग हुई थी.

भारतीय एजेंसियां प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं

एकतरफ विजय माल्या लगातार लंदन की सड़कों पर, स्टेडियम में घूमता-फिरता मौज लेता दिख रहा है. दूसरी तरफ भारतीय एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं. विजय माल्या मनी लॉन्ड्रिंग और लोन की रकम दूसरे कामों में खर्च करने के अलावा 9,000 करोड़ रुपये का लोन वापस न करने के मामले का सामना कर रहा है. माल्या फिलहाल लंदन में रह रहा है.

अपने खिलाफ सीबीआई के लुकआउट नोटिस को कमजोर किए जाने का फायदा उठाते हुए माल्या मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था. बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद विजय माल्या ने तुरंत ट्वीट कर पैसा लौटाने की बात कही थी. उन्होंने भारतीय बैंको को कर्ज चुकाने का ऑफर पेश किया था. उन्होंने अपने इस ट्वीट में जनता का सारा पैसा चुकाने की बात कही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीवी-बच्चों के सहारे कट रही माल्या की जिंदगी?

हाल ही में माल्या ने कहा था कि वो अब अपनी बीवी, पार्टनर और बच्चों के सहारे जिंदगी जी रहा है. माल्या ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह जवाब दिया. लंदन हाई कोर्ट में बताया गया कि माल्या की पार्टनर और पत्नी पिंकी लालवानी की सालाना कमाई करीब 1.35 करोड़ है. इसके अलावा ये भी बताया गया कि माल्या के पास अब कुल 2,956 करोड़ की संपत्ति है, जिसे उसने कर्नाटक हाईकोर्ट के सामने सेटलमेंट ऑफर के तौर पर रखा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×