कोरोना संकट के काल में पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद शराब कारोबारी विजय माल्या ने सरकार को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमें माल्या ने लिखा है कि मुझसे सारा पैसे ले लें और मामला खत्म कर दें.
माल्या ने अपने ट्वीट में लिखा है-
मैं सरकार को कोविड 19 संकट के बीच रिलीफ पैकेज के लिए बधाई देता हूं. वो जितना पैसा चाहें छाप सकते हैं, लेकिन उन्हें मेरे जैसे एक छोटे contributor को इग्नोर करना चाहिए, जो स्टेट बैंक का सारा पैसा वापस लौटाना चाहता है. प्लीज मेरा पैसा ले लें और सब खत्म करें.
मार्च में ही माल्या ने लॉकडाउन के बीच सरकार से मदद मांगी थी. माल्या ने ट्वीट कर कहा था-
भारत सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन किया है, जो किसी ने सोचा नहीं था. हम इसका सम्मान करते हैं, लेकिन इसकी वजह से मेरी सभी कंपनियों का काम बंद हो गया है. सभी तरह का उत्पादन भी बंद है. इसके बावजूद हम अपने कर्मचारियों को घर नहीं भेज रहे हैं और खाली कीमत चुका रहे हैं. सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए.”
माल्या ने यह भी कहा था कि वह कई बार ऐसा ऑफर दे चुके हैं कि वह बैंक का सारा पैसा लौटाने के लिए तैयार हैं लेकिन ना तो बैंक पैसा लेने को तैयार हैं और ना ही प्रवर्तन निदेशालय .
बता दें कि अर्श से फर्श पर आ चुके विजय माल्या के ऊपर फिलहाल 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ का कर्ज है. माल्या लंदन में अपनी जिंदगी आराम से गुजार रहे थे, लेकिन अब उनके प्रत्यर्पण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
किंग ऑफ गुड टाइम की जिंदगी का बैड टाइम साल 2009 से शुरू हुआ. इस साल किंगफिशर एयरलाइंस को दूसरी तिमाही में करीब 418 करोड़ का घाटा हुआ. साथ ही एयरलाइंस से कमाई में भी भारी कमी आई. हालात ऐसे हो गए कि कंपनी को 100 पायलटों को निकालना पड़ा. मार्च, 2012 आते-आते कंपनी ने इंटरनेशनल उड़ानों को बंद करने का फैसला लिया.
साल 2012 में बड़ी शराब कंपनी डियाजिओ ने यूएसएल (यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड) की 53 फीसदी हिस्सेदारी करीब 11 हजार करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया. 2013 में किंगफिशर ने अपना इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइंग स्लॉट खो दिया.
ये भी पढ़ें- ‘किंग ऑफ बैड टाइम्स’ बन चुके विजय माल्या से जुड़ी हर खास बात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)