ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल में FB पोस्ट पर भड़की हिंसा, BSF के 400 जवान तैनात

हिंसक भीड़ ने कई स्थानों पर सड़कों को जाम कर दिया और दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक पर एक 'आपत्तिजनक' पोस्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में मंगलवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. इसके बाद राज्य सरकार ने स्थिति पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बल बीएसएफ के 400 जवान वहां तैनात किए.

पुलिस के मुताबिक, बसीरहाट अनुमंडल के बदुरिया में दो समुदायों के सदस्यों के बीच एक पोस्ट को लेकर झड़पें शुरू हुई, उसके बाद एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि हिंसक भीड़ ने कई स्थानों पर सड़क को जाम कर दिया, दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला किया और कई दुकानों को निशाना बनाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है. पुलिस ने बताया कि बदुरिया में दुकानें बंद रहीं और तनाव आसपास के इलाकों जैसे केवशा बाजार, बांसतला, रामचंद्रपुर और तेनतुलिया में भी फैल गया.

ममता का राज्यपाल पर सनसनीखेज आरोप

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए ममता ने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक पद पर होने के बावजूद सूबे में स्थानीय बीजेपी नेता की तरह काम कर रहे हैं.

ममता बनर्जी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी पर धमकी देने और उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है. वहीं राज्यपाल ने इस मामले पर हैरानी जताते हुए सभी आरोपों को खारिज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×