ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्लीः मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा विराट कोहली का स्टैच्यू

छह महीने में तैयार हुआ है कोहली का ये स्टैच्यू

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ अगर आप सेल्फी क्लिक करना चाहते हैं, तो आप दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम जा सकते हैं. यहां आपको कोहली भले ही न मिलें, लेकिन हूबहू शक्ल और उनके कद के बराबर वैक्स स्टैच्यू मिलेगा. जीहां, कोहली ने दिल्ली स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में वर्ल्ड की दिग्गज हस्तियों के बीच जगह बना ली है.

बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में कप्तान कोहली के वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया गया. इस म्यूजियम में इससे पहले कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी और मिल्खा सिंह जैसी खेल जगत की बड़ी हस्तियों के स्टैच्यू हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली का यह स्टैच्यू बल्लेबाजी करते हुए दिखाया गया है. इसमें वह भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में पहने हुए हैं. हालांकि, इसमें उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है.

मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने कहा,

हम सभी जानते हैं कि यहां क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति लोगों में किस प्रकार का जुनून है. कोहली आज के क्रिकेट के स्टार हैं और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों की भरमार है. इस प्यार के बढ़ने के कारण ही मैडम तुसाद दिल्ली में शामिल करना एक जरूरी फैसला हो गया.

छह महीने में तैयार हुआ कोहली का स्टैच्यू

अंशुल ने कहा कि कोहली के स्टैच्यू के निर्माण में छह महीने का समय लगा और 20 कलाकारों ने मिलकर उनके इस वैक्स स्टैच्यू को तैयार किया. इसके लिए उनके 200 नाप लिए गए और कई फोटो भी खींची गई. उनका यह पोज उनकी उपलब्धियों को दिखाता है.

अंशुल ने कहा कि पुतले की एक फोटो उन्होंने कोहली को भेजी थी, जिसके देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बेहद खुश हुए. कोहली ने कहा, "मैं इसके लिए किए गए काम और प्रयास की सराहना करता हूं. मैडम तुसाद का मुझे चुनना जीवन का एक अतुलनीय अनुभव है. प्रशंसकों के प्यार और समर्थन का मैं आभारी हूं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×