ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर फोटो पोस्ट और डिलीट करने पर ट्रोल हुआ विस्तारा एयरलाइंस

रिटायर्ड जनरल जीडी बक्शी की फोटो पोस्ट करने को लेकर शुरू हुआ विवाद

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के चलते विस्तारा एयरलाइंस विवादों में घिर चुकी है. एयरलाइंस ने अपने ऑफिशियल ट्विवटर अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की, जिस पर बवाल शुरू हो गया. दरअसल इस फोटो में रिटायर्ड जनरल जीडी बक्शी के साथ विस्तारा एयरलाइंस की दो कर्मचारी नजर आ रही हैं. जिसे लेकर एयरलाइन को सोशल मीडिया पर जजमकर ट्रोल किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरलाइंस ने डिलीट किया पोस्ट

विस्तारा एयरलाइंस ने जीडी बक्शी के साथ जो फोटो शेयर किया था, ट्रोल होने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया. लेकिन इसके बाद मामला थमा नहीं, बल्कि और उलझ गया. बक्शी के समर्थकों ने एयरलाइन को जमकर कोसा. समर्थकों ने कहा कि आखिर कुछ सेना विरोधी लोगों के कहने पर फोटो डिलीट क्यों की गई? सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे सेना का अपमान बता दिया और एयरलाइन के बायकॉट की बात करने लगे.

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तिजिंदर पाल सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘विस्तारा एयरलाइंस ने एंटी आर्मी गैंग के दबाव में आकर जनरल जीडी बक्शी की फोटो डिलीट कर दी. मैं तब तक कभी भी विस्तारा एयरलाइन में ट्रैवल नहीं करूंगा जब तक वो दोबारा फोटो ट्वीट नहीं करते और माफी नहीं मांग लेते हैं’

एयरलाइंस ने दी सफाई

विस्तारा एयरलाइंस ने मामले को बढ़ता हुआ देख इस पर सफाई भी दे डाली. विस्तारा ने ट्विटर पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा, विस्तारा हमेशा ही ग्राहकों के साथ क्रू की फोटो पोस्ट करता आया है. हाल में की गई पोस्ट पर कई कमेंट्स आए. हम नहीं चाहते हैं कि हमारे प्लेटफॉर्म का किसी के अपमान या फिर किसी को दुख पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाए. इसी तरह के कमेंट्स को देखते हुए पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×