ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवेक ओबेरॉय मदद के लिए आगे आए, शहीदों के परिवार को देंगे फ्लैट्स

विवेक ओबेरॉय सीआरपीएफ के शहीद 25 जवानों के परिवार को फ्लैट्स देंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर विवेक ओबेरॉय देश के लिए शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं. विवेक ओबेरॉय ने सीआरपीएफ के शहीद 25 जवानों के परिवार को फ्लैट्स देने का फैसला किया है. यह फ्लैट्स महाराष्ट्र के ठाणे में दिए जाएगें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विवेक ओबेरॉय की रियल इस्टेट कंपनी ‘कर्म’ की तरफ से ये फ्लैट्स दिए जाएगें. कंपनी ने इसके लिए सीआरपीएफ को पत्र भी लिखा है. ये फ्लैट्स अलग-अलग ऑपरेशन में शहीद जवानों के परिवार वालों को मिलेंगे. 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहीदों के परिवार को अभी तक 4 फ्लैट्स दिए जा चुके हैं और बाकी फ्लैट्स भी जल्द ही दिए जाएगें.

हाल ही में एक्टर अभय कुमार ने भी 11 मार्च को सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिवारों को एक करोड़ आठ लाख रुपये मदद के रूप में दिए थे. इनके अलावा क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शहीद जवान के परिवार की सहायता का ऐलान किया था. गौतम गंभीर ने सुकमा नक्सली हमले में शहीद 25 जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की घोषणा की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×