ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी टैंट में लगी आग की वजह से दोनों देशों के बीच हुई झड़प:VK सिंह

15 जून की रात हमारे देश के कमांडिंग ऑफिसर एलएसी पर देखने गए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प को लेकर मोदी सरकार में मंत्री वीके सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है. वीके सिंह का दावा है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच आग की वजह से हिंसक झड़प हुई. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में वीके सिंह ने बताया-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
15 जून की रात हमारे देश के कमांडिंग ऑफिसर एलएसी पर देखने गए थे कि चीन के लोग वापस गए हैं कि नहीं. वहां मौजूद चीनी टेंट को देखकर कमांडिंग ऑफिसर ने उसे हटाने के लिए कहा. इस बीच  उस टैंट में आग लग गई.आग लगने के बाद ही दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. 

वीके सिंह का दावा है कि चीनी सेना के तंबू में आग लगने के कारण झड़प हुई. इस झड़प के दौरान भारतीय सैनिक चीनी सेना के उपर हावी हो गए. चीन ने अपने और सैनिक बुलाए और हमारे देश के सैनिकों ने भी अपने और सैनिकों को बुलाया.

बता दें कि 15 जून की रात गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. कई घंटों तक चली इस झड़प में भारत ने अपने 20 जवान खो दिए. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के 40 से ज्यादा सैनिक हताहत हुए, लेकिन चीन की तरफ से कोई औपचारिक बयान नहीं आया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×