ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी टैंट में लगी आग की वजह से दोनों देशों के बीच हुई झड़प:VK सिंह

15 जून की रात हमारे देश के कमांडिंग ऑफिसर एलएसी पर देखने गए थे

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प को लेकर मोदी सरकार में मंत्री वीके सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है. वीके सिंह का दावा है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच आग की वजह से हिंसक झड़प हुई. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में वीके सिंह ने बताया-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
15 जून की रात हमारे देश के कमांडिंग ऑफिसर एलएसी पर देखने गए थे कि चीन के लोग वापस गए हैं कि नहीं. वहां मौजूद चीनी टेंट को देखकर कमांडिंग ऑफिसर ने उसे हटाने के लिए कहा. इस बीच  उस टैंट में आग लग गई.आग लगने के बाद ही दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. 

वीके सिंह का दावा है कि चीनी सेना के तंबू में आग लगने के कारण झड़प हुई. इस झड़प के दौरान भारतीय सैनिक चीनी सेना के उपर हावी हो गए. चीन ने अपने और सैनिक बुलाए और हमारे देश के सैनिकों ने भी अपने और सैनिकों को बुलाया.

बता दें कि 15 जून की रात गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. कई घंटों तक चली इस झड़प में भारत ने अपने 20 जवान खो दिए. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के 40 से ज्यादा सैनिक हताहत हुए, लेकिन चीन की तरफ से कोई औपचारिक बयान नहीं आया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×