ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्यापम घोटालाः सीबीआई ने शिवराज सिंह चौहान को दी क्लीनचिट

अहम सबूत हार्डडिस्क में छेड़छाड़ के आरोप खारिज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राहत मिली है. सीबीआई ने इस मामले में उन्हें क्लीनचिट दे दी है. मंगलवार को सीबीआई ने विशेष अदालत के सामने चार्चशीट पेश की. इसमें सीबीआई ने सीएम के नाम का जिक्र नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्डडिस्क में छेड़छाड़ के आरोप खारिज

सीबीआई ने उस आरोप को भी खारिज कर दिया कि आरोपी से जब्त कंप्यूटर हार्डडिस्क में छेड़छाड़ की गयी है. इस हार्डडिस्क में सीएम अक्षरों का जिक्र का दावा किया गया था. हालांकि विशेष सीबीआई अदालत के अदालत के सामने सीबीआई ने कहा कि हार्ड डिस्क की फॉरेंसिक जांच से स्पष्ट हुआ है कि उनमें कोई ऐसी फाइल नहीं स्टोर थी जिसमें सीएम अक्षर थे. सीबीआई ने मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के एक अधिकारी नितिन महिंद्रा से इस हार्ड डिस्क को बरामद किया था.

हार्ड डिस्क है अहम सबूत

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उसने हार्ड डिस्क के साथ छेडछाड के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पांडेय के आरोप को खारिज कर दिया. इस हार्ड डिस्क को करोडों रुपए के भर्ती घोटाले में अहम सबूत माना जा रहा था.

इसमें कहा गया है कि पांडेय ने अपने दावे के समर्थन में दिल्ली उच्च न्यायालय और सीबीआई को दो पेन ड्राइव सौंपे थे. पांडे ने दावा किया था कि इंदौर पुलिस ने 2013 में बरामद हार्ड डिस्क में छेडछाड की गयी थी ताकि रिकार्ड से सीएम शब्द हटाए जा सकें. हालांकि अब सीबीआई ने फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट से यह साबित किया है कि इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी.

व्यापम घोटाला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए गले की फांस बना हुआ है. अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव भी होना है. ऐसे में सीबीआई से क्लीनचिट मिलने से चौहान को काफी राहत मिलेगी.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. सीबीआई जांच से पहले एसटीएफ 2100 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी. इस मामले में करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

(इनपुट-भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×