ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपड़े गीले और गंदे होने की टेंशन अब छोड़ दीजिए, आ रही है ये तकनीक

वैज्ञानिकों की इस नई तकनीक से भविष्य में बारिश के दिनों में कपड़े कभी गीले नहीं होंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोचिए, जिंदगी कितनी आसान बन जाएगी, अगर बारिश होने पर या धूल-मिट्टी उड़ने पर भी कपड़े गंदे न हों. वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक विकसित कर ली है, जिससे बारिश के दिनों में भी कपड़े गीले नहीं होंगे. इसके इस्तेमाल से कपड़े न केवल सूखे ही रहेंगे, बल्कि मिट्टी और तेल से भी बचे रहेंगे, जिससे कपड़े धोने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तरल रोधी सतहों पर पानी या तेल की बूंदें चिपकने की बजाय दूर उछलेंगी. इससे कपड़ों और रसोई के बर्तनों को भी गंदा होने से बचाया जा सकेगा. पानी में चलने वाले वाहनों के लिए घर्षण को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल होता है, जिससे जहाजों की गति बढ़ाने में भी मदद मिलती है.

हॉन्‍गकॉन्‍ग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वांग लिकियू के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने माइक्रोफ्लूडिक-ड्रॉपलेट आधारित तकनीक से तरलरोधी मजबूत ढांचा और छेदों वाली सतह विकसित की.

कपड़ों, धातुओं और कांच जैसी सामग्री से लैस ये सतह जलरोधी बन सकती है.

वैज्ञानिकों की इस नई तकनीक से भविष्य में बारिश के दिनों में कपड़े कभी गीले नहीं होंगे. इन सतहों पर पानी, तेल सहित 10 तरह के तरल पदार्थों का कोई असर नहीं होता.

(इनपुट भाषा से)

ये भी पढ़ें-

नैजोफिल्टरः छोटी डिवाइस का बड़ा काम, प्रदूषण को यूं भगाएगा दूर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×