पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा रही है. दिल्ली और उससे सटे कई इलाकों में 27 दिसंबर को भी हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे दिल्लीवालों को धूप के दर्शन शायद नहीं हों.
Skymet Weather के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले 2-3 दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. अगले 24 घंटों में, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से और राजस्थान और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है.
दक्षिण और दक्षिण-पूर्व राजस्थान के कई हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों, बिहार और झारखंड में भी अगले 24 घंटों के बाद बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख बारिश के एक और दौर के लिए तैयार
कश्मीर और लद्दाख में 27 दिसंबर को न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे चला गया. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश- हिमपात का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की हिमपात की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.
दिसंबर के अंत तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कहीं भी भारी बर्फबारी-बारिश का कोई पूवार्नुमान नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)