ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का कहर, मध्य प्रदेश में 'रेड अलर्ट'

पूर्वोत्तर भारत में हो सकती है बारिश

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले कई दिनों से उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में शीतलहर चल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली और आस-पास के इलाकों में कोहरा, बारिश और शीतलहर के बीच गुरुवार को हल्की धूप नजर आई, जिससे कुछ राहत मिलती दिखी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस हफ्ते के दौरान दिल्ली में बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन शीत लहर से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम साफ रह सकता है और सुबह-शाम ठिठुरन अधिक हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में मैक्सिमम टेम्प्रेचर 18 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

दूसरी ओर पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हिमपात देखने को मिल सकता है. उत्तराखंड में पहले के मुकाबले मौसम साफ है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कुछ इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है.

0
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों के बीच शीत लहर चलने की उम्मीद है.

मध्य प्रदेश में 'ऑरेंज' और 'रेड अलर्ट''

आईएमडी के मुताबिक मध्य प्रदेश शीत लहर की वजह से राज्य के कुछ इलाकों में ठंड बढ़ने की उम्मीद है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ मौसम साइंटिस्ट पी.के.साहा ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के 19 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है.

भोपाल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, बैतूल, रीवा, उमरिया, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, छतरपुर, रायसेन, सीहोर, धार, खंडवा और गुना में शीतलहर के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. इसके अलावा राज्य के अन्य 14 जिलों में आने वाले दो दिनों के दौरान कड़ाके की ठंड होने की उम्मीद के कारण ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पी. के. साहा ने कहा कि भोपाल, रीवा, चंबल और शहडोल जैसे इलाकों में आज यानी शुक्रवार को कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, इस वजह से सर्द हवाएं चल रही हैं. प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×