दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है. इसके साथ ही, दुकानों के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला भी हटाया जाएगा. हालांकि, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
ये हैं नए फैसले
27 जनवरी को हुई DDMA की बैठक में, फैसला लिया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी स्कूल बंद ही रहेंगे. इसपर अब अगली बैठक में चर्चा की जाएगी.
दिल्ली में अब शादियों में 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी. वहीं, बार और रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ चलेंगे.
ऑड-ईवन नियम के बिना बाजार खोलने की इजाजत
सरकारी दफ्तर पूरी क्षमता के साथ चलेंगे
रेस्तरां, बार और सिनेमा हॉल 50% क्षमता तक संचालित होंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)