पश्चिम बंगाल में 30 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आज हर किसी की नजर बंगाल की नंदीग्राम सीट पर है, क्योंकि यहां तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और बीजेपी समर्थक शुभेन्दु अधिकारी के बीच महामुकाबला है, इलाके में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. यहां सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर कुल 171 प्रत्याशियों में 152 पुरुष और 19 महिलाएं हैं. आज मतदान का दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुरा इन चार जिलों में किया गया है.
शाम 6 बजे तक बंगाल में 80.43%, असम में 73.03% मतदान हुआ
दूसरे चरण के चुनाव में शाम 6 बजे तक असम में 73.03% और पश्चिम बंगाल में 80.43% मतदान हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ममता ने 2 घटे तक वोटिंग रोकी, 10% वोटर को भगाया:सुवेंदु
पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि- नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने 2 घटे तक वोटिंग रोक रखी थी. यहां ममता बनर्जी ने 10% वोटर को भगाया है. यहां शांतिपूर्ण चुनाव चल रहा है. चुनाव आयोग ने इस बार नंदीग्राम में शानदार वोटिंग कराई है. इस तरह का वोट जंगलराज में पहली बार हुआ है.
3:10 बजे तक बंगाल में 60.97%, असम में 57.89% मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3:10 बजे तक असम में 57.89% और पश्चिम बंगाल में 60.97% मतदान हुए हैं
बंगाल: सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के बोया मतदान केंद्र का दौरा किया
मतदान के बीच बोया पोलिंग बूथ पर ममता बनर्जी पहुंची हैं. यहां पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा है. ममता बनर्जी ने कहा, “नारे लगाने वाले लोग बाहरी हैं. वे बिहार और यूपी से आए थे, उन्हें केंद्रीय बलों द्वारा संरक्षित किया जा रहा है.”