पश्चिम बंगाल से बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव बनने के कुछ ही समय बाद अनुपम हाजरा ने विवाद शुरू कर दिया है. हाजरा के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर दिए गए एक बयान से बीजेपी-टीएमसी के बीच तकरार बढ़ गई है. अनुपम हाजरा ने कहा है कि 'अगर वो कोरोना वायरस संक्रमित हो गए तो वो ममता बनर्जी को गले लगा लेंगे.'
हाजरा का ये बयान 27 सितंबर को मीडिया से एक बातचीत के दौरान आया. साउथ 24 परगना के बारुईपुर में हुई इस बातचीत के दौरान हाजरा और कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाईं और मास्क भी नहीं पहना.
जब हाजरा से इस बारे में पूछा गया, तो हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक उन्होंने जवाब दिया, "हमारे कार्यकर्त्ता कोरोना से बड़े दुश्मन से लड़ रहे हैं. वो ममता बनर्जी से लड़ रहे हैं. क्योंकि वो कोरोना से प्रभावित नहीं हुए तो उन्हें किसी का डर नहीं है. अगर मुझे कोरोना हुआ तो मैं ममता बनर्जी को गले लगा लूंगा. उन्होंने इस बीमारी से पीड़ितों के साथ बुरा व्यवहार किया है. उनके शव मिट्टी के तेल से जला दिए गए. हम कुत्ते और बिल्लियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करते हैं."
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के रिफ्यूजी सेल ने अनुपम हाजरा के खिलाफ एक महिला और सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत दार्जीलिंग जिले के सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है. सीएम ममता बनर्जी इस जगह तीन दिन के दौरे के लिए गई हैं और वो उत्तरी बंगाल की प्रशासनिक समीक्षा करेंगी.
2019 लोकसभा चुनाव से पहले हाजरा ने TMC छोड़ दी थी और उन्हें जादवपुर सीट से पार्टी की उम्मीदवार मिमी चक्रबर्ती ने हराया था.
हाजरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हाल ही में बीजेपी के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए मुकुल रॉय ने कहा, "जिम्मेदार पदों पर मौजूद लोगों को सोच-समझकर बोलना चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)