ADVERTISEMENTREMOVE AD

TMC की जीत से बौखलाए बाबुल-‘क्रूर महिला को सत्ता दी,ऐतिहासिक गलती’

सुप्रियो ने एक फेसबुक पोस्ट लिखी थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने 213 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है. पार्टी ने सभी एग्जिट पोल्स को गलत साबित कर दिया है. ममता की आंधी में बीजेपी के कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं. इन्हीं में बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो भी शामिल हैं. पीएम मोदी से लेकर राजनाथ सिंह ने ममता को जीत की बधाई दी है. लेकिन सुप्रियो ने TMC को बधाई देने से इनकार तो किया ही, साथ ही ममता बनर्जी को 'क्रूर महिला' भी बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल में TMC की जीत की तस्वीर साफ होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने एक फेसबुक पोस्ट लिखी थी, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. इस पोस्ट में सुप्रियो ने कहा कि बंगाली वोटरों ने TMC को सफल बनाकर 'ऐतिहासिक गलती' की है.

सुप्रियो ने लिखा, "हां, कानून मानने वाले एक नागरिक के तौर पर मुझे लोकतांत्रिक देश में लोगों के फैसले को मानना चाहिए. बस यही! इससे ज्यादा और इससे कम कुछ नहीं!!"

सुप्रियो ने एक फेसबुक पोस्ट लिखी थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया
“न ही मैं ममता बनर्जी को बधाई दूंगा, न ही मेरा मन है कि कहूं मैं लोगों के फैसले का ‘सम्मान’ करता हूं, बंगाल के लोगों ने बीजेपी को मौका न देकर एक ऐतिहासिक गलती की है, इस भ्रष्ट, अक्षम, बेईमान सरकार और एक क्रूर महिला को दोबारा सत्ता देकर.” 
बाबुल सुप्रियो

बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज सीट से चुनाव हार गए हैं.

0

बीजेपी के बाकी नेताओं ने दी बधाई

सुप्रियो ने इस फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया था, लेकिन तब तक ये मीडिया में फैल चुका था. हालांकि, बीजेपी के बाकी नेताओं ने बाबुल की तरह तीखी टिप्पणी नहीं की हैं. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और TMC को जीत की बधाई दी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ममता को सबसे पहले बधाई देने वाले बीजेपी नेताओं में से एक हैं.

वहीं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ममता बनर्जी की वजह से ही टीएमसी जीती है. विजयवर्गीय ने कहा, "ऐसा लगता है कि लोगों ने दीदी को चुना है. हम इस बात पर आत्ममंथन करेंगे कि हमारे पक्ष में क्या नहीं रहा, भले ही वो संगठनात्मक मुद्दे हों, चेहरे की कमी हो, या फिर स्थानीय-बाहरी की बहस हो. हम देखेंगे कि क्या गलत हुआ?''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×