ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाताः दमदम कैंट रेलवे लाइन पर धमाका, एक घायल, 10 जिंदा बम बरामद

घटनास्थाल पर पहुंचकर पुलिस ने शुरू की जांच 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से बड़ी खबर आ रही है. यहां दमदम कैंट रेलवे लाइन पर एक ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में एक शख्स के घायल होने की खबर है. पुलिस ने मौके से दस देसी बम बरामद किए हैं.

स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये देसी बम कहां से आए और ब्लास्ट कैसे हुआ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला उत्तर 24 परगना जिले में दमदम जंक्शन के पास का है. रेलवे पुलिस अधीक्षक असेश बिस्वास के मुताबिक, दम दम कैंटोनमेंट और दम दम जंक्शन स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर मिले प्लास्टिक के एक कनस्तर को खोलने की कोशिश में यह विस्फोट हुआ.

कचरा बीनने वाला बासुदेब बिस्वास (28) उस कनस्तर को खोलने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने बताया कि सियालदाह जीआरपी से एक बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. उन्होंने 29 देसी बम बरामद किये हैं. अधिकारी ने बताया कि बिस्वास के दाहिने हाथ में छर्रे का घाव है. उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल , कोलकाता में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×