ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

बंगाल में बवाल: गृह मंत्री अमित शाह से मिले गवर्नर केसरीनाथ

बंगाल में बीजेपी के इस बंद का लाइव अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आमने-सामने हैं. बीजेपी ने बंगाल पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोमवार को पूरे पश्चिम बंगाल में 'काला दिवस' मनाने का ऐलान किया है. साथ ही बशीरहाट 'बंद' करने की बात कही है.

दरअसल, शनिवार को 24 परगना जिले के भंगीपारा में हुई झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं के शवों को अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय ले जाने से रोक दिया था. इसी को देखते हुए आज बीजेपी ने 'काला दिवस' मनाने का ऐलान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

1:47 PM , 10 Jun

गृह मंत्री अमित शाह से मिले गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अब बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी गृह मंत्री अमित शाह से मिले. राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य में राजनीतिक हिंसा और मौजूदा हालात पर चर्चा की. उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों से मिला और बंगाल को लेकर भी बात हुई. मैंने दोनों को ही बंगाल के हालात के बारे में जानकारी दी.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:03 PM , 10 Jun

पीएम मोदी से मिलने पश्चिम बंगाल के गवर्नर दिल्ली पहुंचे

पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी दिल्ली पहुंच गए हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. उनका कहना है कि ये एक शिष्टाचार मुलाकात होगी. प्रधानमंत्री के अलावा वह गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे.

11:29 AM , 10 Jun

बीजेपी कार्यक्रताओं ने 24 परगना जिले में ट्रेन रोकी

11:15 AM , 10 Jun

केंद्र सरकार की एडवाइजरी पर ममता सरकार का जवाब

ममता सरकार ने भी एडवाइजरी का जवाब देते हुए केंद्र को एक लेटर लिखा है. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मलय कुमार डे ने गृह मंत्रालय को लेटर लिखकर कहा,

“हिंसा के सभी मामलों में बिना किसी देरी के कड़ी और उचित कार्रवाई की गई है. कुछ असामाजिक तत्वों ने चुनाव के बाद झड़प की छिटपुट घटनाओं को अंजाम दिया है. कानून लागू करने वाले अधिकारी ऐसे सभी मामलों में बिना किसी देरी के कड़ी और उचित कार्रवाई करते हैं.’’

इसके साथ ही लेटर में कहा गया है, ''उत्तर 24 परगना जिले के नाजट पुलिस थाना क्षेत्र के तहत हुई ताजा घटना में भी मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. वह भी इस परिस्थिति में, जब इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल सड़कों पर और आस-पास के क्षेत्रों में व्यस्त हैं.'' लेटर में लिखा गया है कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी परिस्थिति में इसे कानून लागू करने वाले तंत्र की नाकामी नहीं समझा जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Jun 2019, 11:13 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×