ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र प्रदेश क्यों मांग रहा है विशेष राज्य का दर्जा,क्या है फायदा?

आंध्र प्रदेश के अलावा और भी कई राज्यों में विशेष दर्जे के लिए उठ रही मांग

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आंध्र प्रदेश में इन दिनों विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर राजनीतिक हंगामा है. इसी मुद्दे पर टीडीपी एनडीए से अलग हो गई है. ये इतना बड़ा भावनात्मक मुद्दा बन गया है कि टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को तैयार बैठीं है. आंध्र प्रदेश की देखा देखी बिहार में फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठने लगी है.

आखिर राज्य विशेष राज्य का दर्जा क्यों चाहते हैं? इससे क्या फायदा है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आंध्र प्रदेश के अलावा और भी कई राज्यों में विशेष दर्जे के लिए उठ रही मांग
(इंफोग्राफः अर्निका काला/क्विंट हिंदी)

क्या है विशेष राज्य का दर्जा?

देश के कई राज्य सामाजिक-आर्थिक वजह से पिछड़े हैं. भौगोलिक बनावट की वजह से कुछ राज्यों में इंडस्ट्री लगाना काफी कठिन होता है. ऐसे राज्यों में बुनियादी ढांचे की कमी होती है. ऐसे में विकास के मामले में ये पिछड़ते चले जाते हैं. इन राज्यों में विकास की सही रफ्तार के लिए केंद्र सरकार की तरफ से विशेष राज्य का दर्जा दिया जाता है. ताकि ये राज्य अन्य राज्यों के साथ चल सके.

किस आधार पर दिया जाता है?

राष्ट्रीय विकास परिषद के मुताबिक, वैसे राज्यों को ये दर्जा दिया जा सकता है, जहां संसाधनों की कमी हो, राज्य में प्रति व्यक्त आय कम हो, राज्य की आमदनी कम हो, जनजातीय आबादी का बड़ा हिस्सा हो, पहाड़ी और दुर्गम इलाके में स्थित हो, कम जनसंख्या घनत्व हो या इंटरनेशनल बॉर्डर के पास स्थित हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या फायदा होता है राज्य को?

विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाले पैकेज में 90 प्रतिशत मदद के रूप में मिलती है, जबकि महज 10 फीसदी रकम ही बतौर कर्ज होती है. बाकी सामान्य राज्यों को महज 30 फीसदी राशि मदद के रूप में मिलती है और 70 फीसदी हिस्सा कर्ज होता है.

विशेष राज्यों को इसके अलावा एक्साइज ड्यूटी, कस्टमी ड्यूटी, कॉरपोरेशन टैक्स, इनकम टैक्स के साथ कई अन्य टैक्सों में भी छूट दी जाती है. ऐसे राज्यों में इंवेस्ट करने वाले इंवेस्टर को भी टैक्स में फायदा मिलता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन-किन राज्यों को मिल चुका है ये दर्जा?

देश के 29 राज्यों में से अब तक 11 राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिल चुका है. शुरुआत में 1969 में जब गाडगिल फॉर्मूला के आधार पर विशेष राज्य के दर्जे की शुरुआत हुई थी. उस समय असम, नगालैंड के साथ जम्मू और कश्मीर को ये दर्जा दिया गया था.

बाद में केंद्र सरकार की तरफ से अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को भी ये दर्जा दे दिया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन राज्यों में उठ रही है मांग

इस दर्जे को लेकर सबसे तेज मांगे आंध्र प्रदेश में उठ रही है. आंध्र का तर्क है कि तेलंगाना के अलग होने और हैदराबाद को तेलंगाना की राजधानी बनने के बाद इस राज्य को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए उसे यह दर्जा चाहिए.

आंध्र के अलावा बिहार में भी काफी समय से विशेष राज्य के दर्जे की मांग की जा रही है. 2005 में सत्ता में आने के बाद से ही वहां की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करती रही है.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी पिछले काफी समय से राज्य को विशेष दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं. इन सबके अलावा राजस्थान और गोवा से भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठती रही है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा, राज्यसभा आज भी स्थगित, अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला नहीं

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×