ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp: यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च, ऐसे करें एक्टिवेट

यूजर इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर पर अपडेट कर सकते हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डार्क मोड को लेकर लंबे समय से चल रही मांग के बाद आखिरकार WhatsApp यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च ने एंड्रॉयड और iOS के सभी यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च कर दिया है. यूजर इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर से अपडेट कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने डार्क मोड के लॉन्च की जानकारी दी.

WhatsApp डार्क मोड के लिए 2 बैकग्राउंड हैं - एक ग्रे बैकग्राउंड और ऑफ-व्हाइट बैकग्राउंड. कंपनी का कहना है कि

डार्क मोड को कम रोशनी में काम करने के लिए बनाया गया है, जिससे आंखों पर कम से कम असर पड़े. बैकग्राउंड को इस तरह से चुना गया है कि कॉन्ट्रास्ट बना रहे और यूजर कम रोशनी में भी लम्बे समय WhatsApp का यूज  कर पाएं.

इस तरह इनेबल करें डार्क मोड फीचर

अगर आपके फोन में ये फीचर नहीं दिख रहा है तो आप मैन्यूअली गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से वॉट्सऐप को अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर आपको डार्क मोड थीम नहीं दिख रहा है तो APK से आप मदद ले सकते हैं.

अगर आप Android 10 OS और iOS 13 यूजर हैं तो आपके फोन में यह ऑटोमेटिक दिखेगा, वहीं Android 9 OS यूजर को इसे इनेबल करने के लिएसबसे पहले Settings ऑप्शन पर जाना होगा इसके बाद Chats > थीम> डार्क थीम चुने और इनेबल करें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×