मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जिस तरह काम किया, उस वजह से उन्हें आने वाले वक्त में हमेशा याद किया जाएगा. विदेश मंत्री रहते हुए 5 साल में सुषमा स्वराज ने दुनिया भर के 186 देशों में मौजूद 90,000 से ज्यादा भारतीयों की मदद की. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहा यमन और सूडान में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन, जिनके तहत 5000 से ज्यादा भारतीयों की सकुशल वतन वापसी कराई.
यमन में 'ऑपरेशन राहत'
साल 2015 में युद्धग्रस्त यमन में जब विद्रोहियों और यमन सरकार के बीच जंग छिड़ी तो वहां काम कर रहे हजारों भारतीय इस जंग के बीच में फंस गए. जंग लगातार बढ़ती जा रही थी और सऊदी अरब की सेना लगातार यमन में बम गिरा रही थी. इसी बीच यमन में फंसे भारतीयों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई. भारत के लोगों को निकालने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सउदी अरब के प्रिंस से बात की थी. उन्होंने उनसे आग्रह किया कि भारत के फंसे लोगों को निकालने के लिए थोड़े समय के लिए हमला रोक दें तो भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा सकता है. मोदी के साथ अच्छे संबंधों के चलते सऊदी शाह 1 हफ्ते तक सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच बमबारी रोकने पर राजी हो गए.
ये भी पढ़ें - सुषमा स्वराज से देश को कितना था प्यार, एक-एक शोक संदेश में दिख रहा
इसके बाद पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज से कहा कि वह यमन से भी ऐसा ही आग्रह करें, जिससे भारतीय को वहां से निकालने में कामयाबी मिल सके. इस तरह दोनों ही देशों से एक ही समय पर आंशिक युद्धविराम की अपील की गई. इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने यमन प्रशासन से अदन बंदरगाह और सना हवाई अड्डा खोलने की गुजारिश की, ताकि नागरिकों को एक हफ्ते तक रोजाना 2 घंटे तक मुस्तैदी से वहां से सुरक्षित निकला जा सके.
फिर भारत सरकार ने वायुसेना के जरिए यमन में 'ऑपरेशन राहत' चलाकर इस अभियान में न सिर्फ अपने 4640 देशवासियों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि 2000 के लगभग 48 अन्य देशों के लोगों को भी बचाने में कामयाबी हासिल की. 1 अप्रैल से 9 अप्रैल 2015 तक चले इस ऑपरेशन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह की अहम भूमिका रही. इन्होंने पूरे तालमेल के साथ इस मुश्किल और चुनौती भरे काम को सही तरीके से अंजाम दिया. जनरल सिंह तो इस ऑपरेशन के दौरान पूरे समय यमन में ही मौजूद रहे थे.
इसी तरह इस साल अप्रैल में लीबिया में सरकार और विद्रोहियों के बीच छिड़ी जंग में भी कई भारतीय वहां फंस गए थे. लीबिया से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने की तैयारी की गई और 29 भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया गया. हालांकि, इस दौरान एक भारतीय नर्स और उसके बेटे की मौत हो गई.
सूडान में ‘ऑपरेशन संकटमोचन'
अप्रैल 2016 में दक्षिण सूडान में छिड़े सिविल वॉर में फंसे भारतीयों को सुरक्षित देश वापस लाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 'ऑपरेशन संकटमोचन' की शुरुआत की थी. इस ऑपरेशन के तहत दक्षिण सूडान में फंसे 500 से ज्यादा भारतीयों को बाहर निकाला गया और देश वापस लाया गया. सुषमा स्वराज की निगरानी में इस ऑपरेशन का नेतृत्व जनरल वीके सिंह ने किया.
ये भी पढ़ें - बस एक मैसेज और मदद के लिए हाथ बढ़ाती थीं सुषमा-10 कहानियां
ये भी देखें :
Twitter पर उमड़ रहा भावनाओं का सैलाब, लोग दे रहे श्रद्धांजलि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)