ADVERTISEMENTREMOVE AD

सजा का ऐलान होने के बाद आखिर कहां गए न्यायमूर्ति कर्णन?

कोलकाता के अपने घर से निकलने के बाद जस्टिस कर्णन मंगलवार को चेन्नई गेस्ट हाउस पहुंचे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छह महीने जेल की सजा पाए कलकत्ता हाईकोर्ट के जज सीएस कर्णन आखिर कहां गए? ये सवाल बुधवार को पहेली बनी रही. पश्चिम बंगाल पुलिस बुधवार को उन्हें गिरफ्तार करने चेन्नई पहुंची. लेकिन वहां उन्हें जानकारी मिली कि कर्णन गेस्ट हाउस से आंध्र प्रदेश के श्रीकालाहस्ती स्थित शिव मंदिर के लिए निकले हैं.

लेकिन मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि जज का कोई अता-पता नहीं है.

वह न तो कल और न ही आज यहां पहुंचे हैं. हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं कि वह कल मंदिर पहुंचेंगे या नहीं.
मंदिर अधिकारी

मंदिर के एक दूसरे अधिकारी ने इससे पहले कहा था कि जस्टिस कर्णन बुधवार शाम तक श्रीकालहस्ती पहुंचकर गुरुवार सुबह मंदिर में दर्शन करने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता से निकल चेन्नई पहुंचे थे

कोलकाता के अपने घर से निकलने के बाद जस्टिस कर्णन मंगलवार को चेन्नई गेस्ट हाउस पहुंचे थे. कर्णन ने अभी आधिकारिक तौर पर कमरा नहीं छोड़ा है और उनका बिल अभी बकाया है.

अधिकारियों ने बताया कि कर्णन के साथ आए दो अन्य वकीलों से भी गेस्ट हाउस में उनके कमरे खाली करने को कहा गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को तत्काल जस्टिस कर्णन की गिरफ्तारी के आदेश पर अमल करने के लिए एक टीम गठित करने का आदेश दिया है. उन्हें कोर्ट की अवमानना मामले में सजा सुनाई गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया पर भी न्यायमूर्ति कर्णन की किसी भी टिप्पणी को प्रकाशित करने पर रोक लगा दी है.

उन्हें भारत के चीफ जस्टिस समेत सुप्रीम कोर्ट के जजों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के मामले में अवमानना का दोषी ठहराया गया है.

-इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×